IND v ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग 11, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर टीम में शामिल

IND v ENG: डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है। जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह और शोएब बशीर को जैक लीच की जगह मौका मिला है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 1, 2024 02:34 PM2024-02-01T14:34:27+5:302024-02-01T14:36:40+5:30

England announced playing 11 for second test against India James Anderson and Shoaib Bashir included | IND v ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग 11, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर टीम में शामिल

इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है

googleNewsNext
Highlightsराजशेखर रेड्डी स्टेडियम में अब तक केवल दो टेस्ट मैच ही खेले गए हैंइन दोनों में भारतीय टीम को जीत मिली हैलेकिन इस बार मैदान पर भारतीय टीम की परीक्षा है

IND v ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच  2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने अंतिम 11 की घोषणा कर दी है। डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को टीम में शामिल किया गया है। जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह और शोएब बशीर को जैक लीच की जगह मौका मिला है।

विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड XI ऐसी है...

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में अब तक केवल दो टेस्ट मैच ही खेले गए हैं और इन दोनों में भारतीय टीम को जीत मिली है। लेकिन इस बार मैदान पर भारतीय टीम की परीक्षा है। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे है। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को अचानक लगी चोटों से भारतीय टीम के सामने चयन की दुविधा पैदा हो गई है।  विराट कोहली निजी कारणों से पहले दो टेस्ट से वैसे भी बाहर हैं लिहाजा शुक्रवार से विशाखापत्तनम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में भारत के सामने कई चुनौतियां होंगी।

हैदराबाद में इंग्लैंड से 28 रन से हारकर भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। 231 रन का पीछा करते हुए मेजबान टीम दूसरी पारी में 202 रन पर ऑलआउट हो गई थी। विशाखापत्तनम में भारत की अंतिम 11 क्या होगी इस पर भी सबकी नजर है। वहीं पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि अंतिम एकादश में कुलदीप को जगह मिलनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर भारत को लगता है कि सिर्फ एक तेज गेंदबाज से काम चल जायेगा तो कुलदीप को टीम में रखना चाहिये। माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में राहुल की जगह सरफराज, जडेजा की जगह कुलदीप और अय्यर की जगह रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है।

विशाखापत्तनम में डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेल गए पिछले दो मैचों में से एक इंग्लैंड के खिलाफ और दूसरा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। इसी मैदान पर साल 2019 में रोहित शर्मा एक सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली बार उतरे थे। यहीं  रोहित बतौर ओपनर अपने पहले टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।  रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच की पहली पारी में  244 गेंदों पर 176 रन और दूसरी पारी में 149 गेंदों में 127 रन बनाए थे। 

Open in app