कोलकाता को तहस-नहस कर देने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान ने ईडन गार्डंस को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया। शहर में कई दशकों में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाले इस चक्रवाती तूफान का पिच और आउटफील्ड पर कोई असर नहीं पड़ा।
बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया ने कहा, ‘‘पूरे शहर में जितना नुकसान हुआ है, उसे देखकर कुछ क्षति होना तो लाजमी थी। लेकिन प्रथम दृष्टया कोई बड़ी क्षति नहीं दिख रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने इंजीनियर से आकलन करायेंगे। उनके सुझावों पर पूरा अमल किया जायेगा । जो कुछ भी मरम्मत की जरूरत होगी, उसे कराया जायेगा।’’
Web Title: Eden spared from cyclone Amphan''s wrath