राहुल द्रविड़ ने प्रदेश ईकाइयों से कहा- पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का उपयोग करें

By भाषा | Published: August 12, 2020 09:32 PM2020-08-12T21:32:02+5:302020-08-12T21:32:02+5:30

Don’t let former players’ experience go waste: Dravid tells state units at BCCI webinar | राहुल द्रविड़ ने प्रदेश ईकाइयों से कहा- पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का उपयोग करें

राहुल द्रविड़ ने प्रदेश ईकाइयों से कहा- पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का उपयोग करें

googleNewsNext

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मान्य ईकाइयों के सदस्यों से बोर्ड द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बातचीत के दौरान सुझाव दिया कि वे पूर्व खिलाड़ियों के अनुभव का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।

विभिन्न प्रदेश ईकाइयों के सचिवों और क्रिकेट परिचालन प्रमुखों ने इस वेबिनार में भाग लिया। इसमें द्रविड़ के साथ बीसीसीआई एनसीए के शिक्षा प्रमुख सुजीत सोमासुंदर और ट्रेनर आशीष कौशिक भी शामिल थे।

बातचीत मुख्य रूप से फिटनेस टाटा एकत्र करने और कोरोना महामारी के बीच फिटनेस ट्रेनिंग शुरू करने पर हुई। वेबिनार में भाग लेने वाली एक प्रदेश ईकाई के सचिव ने बताया, ‘‘राहुल ने कभी नहीं कहा कि यह अनिवार्य है लेकिन उन्होंने प्रदेशों को सुझाव दिया कि वे पूर्व खिलाड़ियों की सेवायें लें।’’ 

अन्य मसलों के बारे में पूछे जाने पर तीनों ने कहा कि एनसीए दो चरण में ट्रेनिंग बहाल करने की सोच रहा है जिसमें आनलाइन और शारीरिक ट्रेनिंग शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा समय में 25 से 30 खिलाड़ियों का एक साथ अभ्यास करना संभव नहीं है। इसलिये प्रदेश टीमों के ट्रेनर और फिजियो आनलाइन और चरणबद्ध तरीके से अभ्यास करायेंगे।’’

Open in app