SL vs EN: बेन फोएक्स ने पहले ही टेस्ट में किया कमाल, 87 रन की नाबाद पारी से श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड को ढहने से बचाया

Ben Foakes: इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेलते हुए बेन फोएक्स ने गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन 87 रन की नाबाद पारी खेली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 7, 2018 09:33 AM2018-11-07T09:33:08+5:302018-11-07T09:33:08+5:30

Debutant Ben Foakes scores half century to save england against Sri Lanka on 1st day of Galle test | SL vs EN: बेन फोएक्स ने पहले ही टेस्ट में किया कमाल, 87 रन की नाबाद पारी से श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड को ढहने से बचाया

बेन फोएक्स ने पहली ही टेस्ट पारी में बनाए 87 रन

googleNewsNext

बेन फोएक्स जब बैटिंग के लिए उतरे तो इंग्लैंड की टीम महज 103 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन फोएक्स ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 87 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड का स्कोर गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को  8 विकेट पर 321 तक पहुंचा दिया। 

उन्होंने पहले जोस बटलर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े और फिर सातवें विकेट के लिए सैम कर्रन (48) के साथ 88 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को ढहने से बचा लिया। 

अपनी पहली ही टेस्ट पारी में बेन फोएक्स ने जिस अंदाज में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार 87 रन की नाबाद पारी खेली उससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फोएक्स ने 184 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 87 रन बनाए और वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर हैं, दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं जैक लीच (14)।

इससे पहले गॉल टेस्ट के पहले दिन फोएक्स की दमदार पारी की बदौलत टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 321 रन बना लिए।

श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके जबकि दिलरूवान परेरा ने 2 विकेट लिए। वहीं जो रूट को आउट कर रंगना हेराथ एक ही मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

Open in app