Deandra Dottin: वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 2008 में पदार्पण, 124 टी20 और 143 वनडे मैच, 6424 रन और 5 शतक, जानिए

Deandra Dottin: वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 1, 2022 03:50 PM2022-08-01T15:50:24+5:302022-08-01T15:51:37+5:30

Deandra Dottin retires from international cricket Debut in 2008, 124 T20 and 143 ODI matches, 6424 runs and 5 centuries | Deandra Dottin: वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, 2008 में पदार्पण, 124 टी20 और 143 वनडे मैच, 6424 रन और 5 शतक, जानिए

टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2697 रन दर्ज हैं। इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक लगाए हैं। 

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस की नौ विकेट की हार के कुछ घंटों बाद ही यह घोषणा की।डॉटिन ने 22 गेंदों में 8 रन बनाए और एक ओवर में 25 रन दिए।30.54 की औसत से 3727 वनडे रन बनाए हैं।

Deandra Dottin: वेस्टइंडीज की हरफनमौला खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस की नौ विकेट की हार के कुछ घंटों बाद ही यह घोषणा की।

डॉटिन ने 22 गेंदों में 8 रन बनाए और एक ओवर में 25 रन दिए। उन्होंने 2008 में पदार्पण करने के बाद 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 143 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने 30.54 की औसत से 3727 वनडे रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2697 रन दर्ज हैं। इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक लगाए हैं। 

उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकती। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा।

लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं है।’’ डॉटिन ने कहा, ‘‘बड़े दुख लेकिन किसी तरह के अफसोस के बिना मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अब टीम संस्कृति और उसके माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है।’’

डॉटिन ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं। वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी। डॉटिन वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है।
 

Open in app