DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने भी पस्त हुई दिल्ली कैपिटल्स, 9 रनों से हारी

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाये। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2023 11:12 PM2023-04-29T23:12:46+5:302023-04-29T23:28:21+5:30

DC vs SRH IPL 2023 Sunrisers Hyderabad beats Delhi Capitals by 6 runs | DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने भी पस्त हुई दिल्ली कैपिटल्स, 9 रनों से हारी

DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने भी पस्त हुई दिल्ली कैपिटल्स, 9 रनों से हारी

googleNewsNext
HighlightsSRH ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनायेजवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकीइस जीत के साथ SRH अंक तालिका में 8 मैचों में 3 जीत के साथ सातवें से आठवें स्थान पर पहुँची

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से मात दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 197 रन बनाये। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 8 मैचों में 3 जीत के साथ नौवें स्थान से आठवें स्थान पर पहुँच गई है, टीम को एक पायदान का फायदा हुआ। जबकि दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में से 6 मैचों में हार का सामना कर आखिरी पायदान पर है। 

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से फिलिप साल्ट (59) और मिचेल मार्श (63) ने अर्धशतक लगाया। लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शुरूआती विकेट इनफॉर्म बल्लेबाज और टीम के कप्तान डेविड वार्नर के रूप में गई, जो शून्य पर आउट हो गए जिससे टीम को झटका लगा। इसके बाद साल्ट और मार्श ने गजब खेला। दोनों ने 100 रनों से भी ऊपर की पार्टनरशिप की। एक वक्त ऐसा लगा दिल्ली इस मुकाबले को जीत जाएगी। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही टीम की उम्मीदें टूट गईं। हालांकि अक्षर पटेल (29 रन नाबाद) अंत तक लड़े।   

एसआरएच की तरफ से मयंक मार्कण्डेय को सर्वाधिक 2 विकेट मिले। वहीं अभिषेक शर्मा, भुवी, अकील, टी नटराजन के खाते में एक-एक विकेट आया। बल्लेबाजी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 67 और हेनरिच क्लासेन ने नाबाद 53 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श ने चार ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को एक-एक विकेट मिला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। 

Open in app