अमेरिका के लिए खेलने के लिए इस स्पिनर ने छोड़ा दक्षिण अफ्रीकी टीम का साथ, बताया क्यों किया कोरोना संकट के बीच करार

Dane Piedt: डेन पीट ने अमेरिका के साथ खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ अपने करियर का अंत कर लियाा है, उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि ये जरूरी था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2020 02:12 PM2020-03-28T14:12:14+5:302020-03-28T14:19:35+5:30

Dane Piedt ends South Africa career to play for America | अमेरिका के लिए खेलने के लिए इस स्पिनर ने छोड़ा दक्षिण अफ्रीकी टीम का साथ, बताया क्यों किया कोरोना संकट के बीच करार

डेन पीट ने अमेरिका से खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ अपना करियर खत्म किया

googleNewsNext
Highlightsडेन पीट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 9 टेस्ट मैच, लिए 26 विकेटपीट अमेरिका में अगले महीने शुरू होने वाली माइनर टी20 लीग में खेलेंगे

दक्षिण अफ्रीका के लिए 9 टेस्ट खेलने वाले ऑफ स्पिनर डेन पीट ने अमेरिका के लिए खेलने का सपना पूरा करने के लिए अपने जन्मदाता देश के साथ अपने करियर का अंत कर दिया है। अगले महीने अमेरिका जाने वाले पीट वहां माइनर लीग टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे, जिनमें 22 टीमें हिस्सा लेंगी। 

डेन पीट का सपना एक दिन वर्ल्ड कप खेलने का है, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने करियर का अंत करने के बाद उनकी कोशिश ये सपना अमेरिका के लिए खेलते हुआ पूरा करने का है।

पीट का उद्देश्य अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए क्वॉलिफाइंग योग्यताओं को पूरा करना है, जिससे वह आईसीसी के इवेंट में अमेरिका के लिए खेल सकें।

पीट ने कोरोना के संकट के बीच किया अमेरिका से करार

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस संकट के बीच पीट ने गुरुवार को ट्विटर अमेरिकी झंडे के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। 

पीट ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के बीच दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुए लॉकडाउन के तीसरे दिन वेस्टर्न कैप प्रोविंस में केनिलर्व स्थित अपने घर से ESPNcricinfo से कहा, 'अमेरिका को पिछले साल वनडे दर्जा दिया गया था तो ये पूरी तरह सवाल से बाहर (अमेरिका लिए खेलना) नहीं है।'

ये भले ही एक रोजगार करार करने के लिए आदर्श स्थिति नहीं हो जो उन्हें हजारों किलोमीटर दूर ले जाएगी, लेकिन पीट के लिए ये सही समय है। उन्होंने कहा, 'मैं आज सुबह ही करार साइन किया है, लेकिन कोई नहीं जानता है कि मैं कब यात्रा कर पाऊंगा। ये एक मौका था, जिसे में छोड़ नहीं सका, आर्थिक और जीवन शैली के कारणों से, लेकिन ये फैसला करना मुश्किल था।' 

30 वर्षीय पीट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 9 टेस्ट में 26 विकेट लिए हैं, लेकिन पिछले दो सालों के दौरान टेस्ट क्रिकेट में केशव महाराज के उदय और सीमित ओवरों में इमरान ताहिर के उत्तराधिकारी के रूप में तबरेज शम्सी के उभरने से पीट के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह बनाना मुश्किल रहा है, ऐसे में वह अब अमेरिका के लिए खेलते हुए अपना करियर आगे बढ़ाना चाहते हैं। 

Open in app