पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

आईपीएल में फिलहाल मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पीयूष चावला के पिता का निधन सोमवार (10 मई) सुबह हुआ। वे कोरोना से संक्रमित थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

By विनीत कुमार | Published: May 10, 2021 01:00 PM2021-05-10T13:00:53+5:302021-05-10T13:17:04+5:30

Cricketer Piyush Chawla father dies to COVID 19 at Delhi hospital | पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज

पीयूष चावला के पिता का कोरोना से निधन (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेटर पीयूष चावला के पिता का दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना से निधनइरफान पठान सहित मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने भी ट्वीट कर पीयूष चावला के पिता के निधन पर दुख जताया है पीयूष चावला आईपीएल में इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, इससे पहले वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे

भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पीयूष चावला के पिता का सोमवार को कोरोना की वजह से निधन हो गया। चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का दिल्ली के एक अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। 

इससे पहले उन्हें मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। कोरोना से जंग लड़ते हुए उन्होंने 10 मई को अंतिम सांसें ली।

पीयूष चावला ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की। पीयूष चावला ने इंस्टाग्राम पर पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इनके बिना अब जिंदगी पहले की तरह कभी नहीं होगी। मैंने अपना मजबूत सहारा खो दिया।'

पीयूष चावला के पिता निधन पर इरफान पठान ने भी ट्विटर के जरिए शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय भाई पीयूष चावला के पिता प्रमोद अंकल अब नहीं रहे। मेरी संवेदनाएं तुम्हारे साथ हैं। मेरी प्रार्थना है कि इस मुश्किल समय का तुम धैर्य के साथ सामना करो। अंकल हंसमुख और जिंदादिली से भरे हुए थे। कोविड ने एक और जान ले ली।' 

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया, 'पीयूष चावला ने अपने पिता प्रमोद चावला को आज सुबह खो दिया। हमारी संवेदना उनके साथ है। इस मुश्किल समय में हम आपके और आपके परिवार के साथ हैं। धैर्य रखिए।'

पीयूष चावला ने 2006 में शुरू किया था इंटरनेशनल करियर

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके लेग स्पिनर चावला ने अपना इंटरनेशनल करियर साल 2006 में शुरू किया था। वे भारत के लिए तीन टेस्ट सहित 25 वनडे और सात टी20 मैच खेल चुके हैं। 

उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2012 में खेला था। हालांकि, आईपीएल में नियमित तौर पर नजर आते रहे हैं। उन्हें इस साल के सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे।

पीयूष चावला के नाम भारत के लिए टेस्ट में सात विकेट, वनडे में 32 विकेट और टी20 में चार विकेट हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 136 मैचों में उन्होंने 445 विकेट झटके हैं।

Open in app