Cricket Australia Awards: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को पहला एलेन बॉर्डर पदक, एशले गार्डनर ने रचा इतिहास

Cricket Australia Awards: सीनियर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरस्कारों में पहला एलेन बॉर्डर पदक मिला।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 29, 2022 02:30 PM2022-01-29T14:30:13+5:302022-01-29T14:31:05+5:30

Cricket Australia Awards Mitchell Starc becomes fifth bowler win Allan Border medal Ashleigh Gardner won Belinda Clark award | Cricket Australia Awards: तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को पहला एलेन बॉर्डर पदक, एशले गार्डनर ने रचा इतिहास

पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्राथ जैसे गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए।

googleNewsNext
Highlightsस्टार्क को तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार दिया गया।22 साल में यह पुरस्कार जीतने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।एशले गार्डनर बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीतने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं।

Cricket Australia Awards: ऑस्ट्रेलिया सीमर मिशेल स्टार्क ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अवार्ड्स में अपना पहला एलन बॉर्डर पदक जीता और यह उपलब्धि हासिल करने वाले अपने देश के पांचवें गेंदबाज बन गए। वह अब पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्राथ जैसे गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए।

इस बीच, ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने अपना पहला बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार जीता। गार्डनर अब वार्षिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कारों में पदक जीतने वाले पहले स्वदेशी क्रिकेटर भी बन गए हैं। गार्डनर (54) ने बेथ मूनी (47) और एलिसा हीली (39) को हराकर यह पुरस्कार जीता। स्टार्क (107) ने मिशेल मार्श (106) को एक वोट से हराकर यह पुरस्कार जीता।

पुरस्कारों का निर्णय साथी खिलाड़ियों, मीडिया प्रतिनिधियों और अंपायरों के मतों से होता है। स्टार्क ने पिछले 12 महीनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 24.4 पर 43 विकेट लिए। 43 में से, उन्होंने एशेज में 19 विकेट लिए हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ असाधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों में 11 विकेट लिए, जिसमें 5-48 रन शामिल थे।

गार्डनर ने कहा ,‘‘ मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह पुरस्कार जीतूंगी। जब इसकी घोषणा हुई तो मैं हैरान रह गई।’’ उन्होंने कहा ,‘मैं अभी भी स्तब्ध हूं। यह पुरस्कार पाने वाली पहली देशज खिलाड़ी बनना मेरे ही नहीं बल्कि मेरे परिवार और समाज के लिये बड़ी बात है।’ पुरस्कार का चयन 2021 . 22 के लिये वोटिंग प्रक्रिया से हुआ।

इसके लिये खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों ने साल भर मतदान किया । इसकी घोषणा यहां महिला एशेज टेस्ट में लंच के दौरान की गई । वहीं पुरूष वर्ग में स्टार्क ने मिशेल मार्श को एक वोट से पछाड़ा । स्टार्क ने पूरे साल तीनों प्रारूपों में 43 विकेट लिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या कहूं । यह बहुत बड़ा सरप्राइज है । पहले जो जीत चुके हैं, उनकी सूची देखने के बाद मैं अभिभूत हूं । बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’ स्टार्क को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर भी चुना गया । उनसे पहले पिछले 22 साल में यह पुरस्कार पाने वाले तेज गेंदबाजों में पैट कमिंस, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली और ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं ।

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार तीसरी बार मिला। मार्श को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने 21 वनडे में 627 रन बनाये। उन्हें 53 वोट मिले जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 29 और एश्टोन एगर को 26 वोट मिले। बेथ मूनी को लगातार दूसरे साल सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। ट्रेविस हेड को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जिन्होंने एशेज श्रृंखला में दो शतक लगाये थे। वह सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर भी बने । 

Open in app