CPL में हिस्सा लेने के लिए त्रिनिदाद की यात्रा करने वाले 162 सदस्य कोरोना जांच में निगेटिव

CPL 2020: कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने के लिए त्रिनिदादा की यात्रा करने वाले 162 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को कोरोना जांच में पाया गया निगेटिव

By भाषा | Published: August 7, 2020 04:45 PM2020-08-07T16:45:56+5:302020-08-07T16:45:56+5:30

CPL travelling party comprising 162 people test negative for Coronavirus | CPL में हिस्सा लेने के लिए त्रिनिदाद की यात्रा करने वाले 162 सदस्य कोरोना जांच में निगेटिव

सीपीएल के लिए यात्रा करने वाले 162 लोगों को पाया गया कोविड-19 जांच में निगेटिव (CPL)

googleNewsNext
Highlightsसीपीएल खेलने के लिए त्रिनिदााद जाने वाले 162 खिलाड़ियों, अधिकारियों को पाया गया कोरोना जांच में निगेटिव सीपीएल 18 अगस्त से शुरू होगा और त्रिनिदाद में दो स्थलों पर 33 मैच खेले जायेंगे

पोर्ट ऑफ स्पेन: कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने के लिये त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा करने वाले खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, मैच अधिकारियों और प्रशासकों के 162 सदस्यीय दल को कोविड-19 जांच में निगेटिव पाया गया है। सीपीएल की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार लीग की सुरक्षा के लिये कड़े प्रोटोकॉल के अंतर्गत तीन खिलाड़ी और एक कोच यात्रा नहीं कर सके हैं।

टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा और त्रिनिदाद में दो स्थलों पर 33 मैच खेले जायेंगे। पहले मैच में पिछले साल की उपविजेता गुयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना त्रिनबागो नाइटराइडर्स (टीकेआर) से होगा। फाइनल 10 सितंबर को खेला जाएगा।

यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेटर सीपीएल में हिस्सा लेंगे। मुंबई के 48 साल के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे टीकेआर की ओर से खेलेंगे, जिन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

त्रिनिदाद में 162 लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा

हर व्यक्ति का 72 घंटे पहले परीक्षण किया गया ताकि यात्रा करने वाले सभी सदस्य वायरस मुक्त रहें। जमैका में बसे एक खिलाड़ी को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और वह दो अन्य के साथ ट्रेनिंग कर रहा था इसलिये सभी तीनों को हटने को कहा गया। एक कोच ऑस्ट्रेलिया में बसे हैं जिन्हें भी पॉजिटिव पाया गया जिससे वह भी यात्रा नहीं कर सके। इन 162 लोगों को अधिकारिक होटल में 14 दिन के लिये पृथकवास में रखा जायेगा जहां उनकी नियमित तौर पर जांच होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अगर किसी सदस्य को वायरस से संक्रमित पाया गया तो उन्हें होटल से हटाकर त्रिनिदाद एवं टोबैगो में मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार पृथकवास में रखा जायेगा लेकिन अभी तक जितने भी सदस्य त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे हैं, वे कोविड-19 से मुक्त हैं।’’ टूर्नामेंट के परिचालन निदेशक माइकल हॉल ने कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता सीपीएल में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा है।’’

Open in app