CPL 2020: जमैका और गयाना की रोमांचक जीत, शिमरोन हेटमायेर 44 गेंदों में 71 रन ठोककर छाए

CPL 2020, Day 2: कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दूसरे दिन जमैका टालावाज और गयाना अमेजन वॉरियर्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, जमैका के लिए आसिफ अली, गुयाना के लिए हेयमायेर और कीमो पॉल चमके

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 20, 2020 11:59 AM2020-08-20T11:59:47+5:302020-08-20T12:02:11+5:30

CPL 2020, Day 2: Jamaica Tallawahs, Guyana Amazon Warriors win, Keemo Paul, Shimron Hetmyer shine | CPL 2020: जमैका और गयाना की रोमांचक जीत, शिमरोन हेटमायेर 44 गेंदों में 71 रन ठोककर छाए

शिमरोन हेटमायेर ने गुयाना की जीत में 44 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली (Twitter/CPL)

googleNewsNext
Highlightsसीपीएल 2020 के दूसरे दिन जमैका टालावाज और गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने दर्ज की जीतजमैका टालावाज ने सेंट लूसिया जॉउक्स को तो वहीं गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स को हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दूसरे दिन जमैका टालावाज और गयाना अमेजन वॉरियर्स क्रमश: सेंट लूसिया जॉउक्स और सेंट किट्स ऐेंड नेविस पैट्रियॉट्स के खिलाफ विजेता बनकर उभरीं। बुधवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इन दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी।

जहां जमैका टालावाज ने सेंट लूसिया जॉउक्स को 5 विकेट से हराया तो वहीं गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट किट्स को तीन विकेट से मात दी।

जॉक्स और टालावाज के बीच खेले गए मैच में जॉक्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में रोस्टन चेज की 42 गेंदों में 52 रन की पारी की मदद से 158/7 का स्कोर बनाया। टालावाज के लिए मुजीब-उर-रहमान और वीरासामी पेरमॉल ने दो-दो विकेट झटके।

इसके जवाब में जमैका ने जीत का लक्ष्य सात गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसके लिए आसिफ अली ने 27 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली। 

गयाना ने पैट्रियॉट्स को दी मात, शिमरोन हेटमायेर ने खेली तूफानी पारी

दिन के दूसरे मैच में वॉरियर्स और पैट्रियॉट्स का सामना हुआ, जिसमें पैट्रियॉट्स ने 20 ओवरों में 127/8 का स्कोर बनाया।

पैट्रियॉट्स के लिए इविन लुइस 30 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे, जबकि वॉरियर्स के लिए कीमो पॉल ने चार ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट झटरे।

वॉरियर्स ने जीत का लक्ष्य तीन ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। उसके लिए शिमरोन हेटमायेर ने 44 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली।

पैट्रियॉट्स के लिए रियार एमरिट ने तीन विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को वॉरियर्स पर जीत नहीं दिला सके।

संक्षिप्त स्कोर: जमैका टालावाज 160/5 (आसिफ अली47*, ग्लेन फिलिप्स 44, केसरिक विलियम्स 2-32) ने सेंट लूसिया जॉउक्स 158/7 (रोस्टन चेज 52, नजीबुल्लाह 25, मुजीब-उर-रहमान 2-25) को 5 विकेट से हराया।

संक्षिप्त स्कोर: गयाना अमेजन वॉरियर्स 131/7 (शिमरोन हेटमेयर 71, चंद्रपाल हेमराज 19, रियाद इमरित 3-30) ने सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स 127/8 (एविन लुईस 30, बेन डंक 29, कीमो पॉल 4-19) को तीन विकेट से हराया। 

Open in app