CPL 2020: सुनील नरेन के गेंद और बल्ले के कमाल से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स विजयी, राशिद खान के दम पर बारबाडोस जीता

CPL 2020: कैरेबियन प्रीमियग लीग के पहले मैच ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में बारबाडोस ट्राइडेट्स 6 रन से जीता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2020 10:57 AM2020-08-19T10:57:49+5:302020-08-19T10:57:49+5:30

CPL 2020: All-Round Sunil Narine Powers Trinbago to Win, Rashid Khan shines in Barbados Win | CPL 2020: सुनील नरेन के गेंद और बल्ले के कमाल से ट्रिनबागो नाइटराइडर्स विजयी, राशिद खान के दम पर बारबाडोस जीता

सीपीएल 2020 के पहले मैच में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेट से दी मात (Twitter/CPL)

googleNewsNext

सुनील नरेन के गेंद और बल्ले से किए गए कमाल की मदद से ट्रिनबागो नाइटराइर्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के पहले मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 4 विकेट से हरा दिया।

नरेन ने 28 गेंदों में 50 रन बनाने के बाद 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए जिसने शिमरोन हेटमायेर की 44 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी को बेकार कर दिया। बारिश की वजह से ये मैच 17 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था।

कीरोन पोलार्ड द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद गुयाना की टीम ओपनर ब्रैंडन किंग के डक पर आउट होने के बाद चंद्रपॉल हेमराज के 3 रन पर नरेन का पहला शिकार बनने से मुश्किल में थी।

सुनील नरेन ने ट्रिनबागो के लिए गेंद और बल्ले से दिखाया कमाल

लेकिन इसके बाद रॉस टेलर और हेटमायेर ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, फिर इस जोड़ी को नरेन ने टेलर को आउट करते हुए जोड़ा। हेटमायेर ने 38 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। ब्रावो द्वारा फेंके आखिरी ओवर में गुयाना ने 15 रन बनाते हुए नाइट राइडर्स को 145 रन का लक्ष्य दिया।

ट्रिनबागो के ओपनरों नरेन और लिंडेल सिमंस ने पहले 3 ओवरों में 9 रन बनाए। सिमंस 21 गेंदों में 17 रन बनाकर लौटे। इसके बाद ट्रिनबागो ने पावरप्ले के बाकी ओवरों में तेजी से रन बटोरे। कॉलिन मुनरो ने 7 गेंदों में 17 रन बनाए और नरेन ने 28 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 50 रन ठोक डाले। 

नरेन के आउट होने के बाद पोलार्ड और टिम सेफर्ट भी सस्ते में लौट गए लेकिन ट्रिनबागो ने दो गेंदें बाकी रहते ही 4 विकेट से मैच जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 147/6 (नरेन 50, डेरेन ब्रावो 30, मुनरो 17; नवीन 2/21, ताहिर 2/40, पॉल 1/21, शेफर्ड 1/30) ने गुयाना अमेजन वारियर्स को 144/5 (हेटमायेर 63*, टेलर33, पूरन 18, पॉल 15, नरेन 2/19, अली खान 1/21, सील्स 1/24) को चार विकेट से हराया।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स को हराया, चमके राशिद खान

वहीं पहले दिन के दूसरे मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने राशिद खान के ऑलराउंडर प्रदर्शन की मदद से सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स को 6 रन से हरा दिया। 

गत चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले खेलते हुए एक समय अपना स्कोर 8/3 होने के बावजूद अपने सीपीएल अभियान की शुरुआत सेंट किट्स ऐंड नेविस पैट्रियॉट्स को 6 रन से हराते हुए की।

पहले खेलते हुए तीसरे ओवर तक जॉनसन चार्ल्स, शाई होप और कोरी एंडरसन के लगातार आउट होने से बारबाडोस का स्कोर 8/3 हो गया। काइल मायर्स और जेसन होल्डर ने इसके बाद काउंटर अटैक किया जिससे पावरप्ले तक बारबाडोस का स्कोर 51/3 तक पहुंच गया।

50 रन की साझेदारी केवल 25 गेंदों में बनी, लेकिन लगातार दो गेंदों में मायर्स और जोनाथन कार्टर के आउट होने से  मैच पैट्रियॉट्स की ओर झुक गया। 79/6 के स्कोर से मिशेल सैंटनर (20) और राशिद खान (26*) ने स्कोर 150 तक पहुंचाया।

154 रन के लक्ष्य के जवाब नेविस की टीम मिशेल सैंटनर (18/2) और राशिद खान (27/2) की घातक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन ही बना सकी और मैच 6 रन से हार गई।

संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स 153/9 (होल्डर 38, मेयर्स 37, राशिद 26*, अमृत 2/16, कोटरेल 2/16, तनवीर 2/25) ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 147/5 (ड सिल्वा 41*, डंक 34, लिन 19, सेंटनर 2/18, राशिद 2/27) को 6 रन से हराया। 

Open in app