बंगाल क्रिकेट संघ के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एक हफ्ते के लिए बंद किया गया ऑफिस

कोलकाता में शनिवार को रिकॉर्ड 242 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6864 हो गई...

By भाषा | Published: July 5, 2020 05:26 PM2020-07-05T17:26:59+5:302020-07-05T17:26:59+5:30

COVID-19: Eden Gardens staff tests positive, CAB closes office | बंगाल क्रिकेट संघ के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एक हफ्ते के लिए बंद किया गया ऑफिस

बंगाल क्रिकेट संघ के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एक हफ्ते के लिए बंद किया गया ऑफिस

googleNewsNext

ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान के एक अस्थाई कर्मचारी के कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाये जाने के कारण बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के मुख्यालय को रविवार को सात दिन के लिए बंद कर दिया गया।

कैब के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बयान में कहा, ‘‘सिविल इंजीनियरिंग विभाग में अस्थाई तौर पर काम करने वाला चंदन दास शनिवार को कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे चारनोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि वह एक हफ्ते से कैब कार्यालय नहीं आया था, मेडिकल समिति में शामिल प्रतिष्ठत डॉक्टरों की सलाह पर हमने सभी को अगले सात दिन पर कैब कार्यालय में आने से बचने को कहा है और इस दौरान सभी सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजेशन किया जाएगा।’’

अविषेक ने कहा, ‘‘कैब को औपचारिक तौर पर नहीं खोला गया था और न्यूनतम कर्मचारियों के साथ काम चल रहा था जिससे कि वैधानिक अनुपालन को पूरा किया जा सके और संबंधित हितधारकों को जरूरी भुगतान किए जा सके।’’ राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 743 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन में सर्वाधिक 19 लोगों की मौत भी हुई।

Open in app