कोलिन ग्रेव्स अगस्त में छोड़ेंगे ईसीबी प्रमुख का पद, शशांक मनोहर की जगह ICC का नया चेयरमैन बनने की अटकलें

Colin Graves: द हंड्रेड टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद कोलिन ग्रेव्स ने इस साल अगस्त में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड प्रमुख पद छोड़ने का फैसला किया है, हालांकि उनके आईसीसी का नया चेयरमैन बनने की संभावना

By भाषा | Published: May 2, 2020 11:09 AM2020-05-02T11:09:02+5:302020-05-02T11:09:24+5:30

Colin Graves to step down as ECB chairman on August 31 | कोलिन ग्रेव्स अगस्त में छोड़ेंगे ईसीबी प्रमुख का पद, शशांक मनोहर की जगह ICC का नया चेयरमैन बनने की अटकलें

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड प्रमुख कोलिन ग्रेव्स अगस्त में अपना पद छोड़ देंगे

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के कहर की वजह से 100 गेंदों वाले टूर्नामेंट हंड्रेड के उद्घाटन सजीन का आयोजन 2021 तक टलाकोलिन ग्रेव्स के शशांक मनोहर की वजह अगला आईसीसी चेयरमैन बनने की संभावना है

लंदन: ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के अगले साल स्थगित होने के बाद कोलिन ग्रेव्स ने 31 अगस्त को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया। ईसीबी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ग्रेव्स को मई 2015 में चेयरमैन नियुक्त किया गया था।

महीने के अंत में होने वाली आम सालाना बैठक में मंजूरी के बाद इयान वाटमोर उनकी जगह लेंगे। ग्रेव्स के शंशाक मनोहर की जगह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का अगला चेयरमैन बनने की उम्मीद है।

ग्रेव्स ने इस साल नवंबर तक कार्यकाल बढ़ाने पर सहमति दी थी क्योंकि 100 गेंद के टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ का शुरूआती चरण आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया जिससे उन्होंने पद से हटने का फैसला किया। 

कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड में 1 जुलाई तक सभी तरह की प्रतिस्पर्धी  क्रिकेट पर रोक लगा दी गई है। दुनिया भर में इस घातक वायरस से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इसकी वजह से क्रिकेट समेत सभी खेल गतिविधियां ठप हैं।

Open in app