IND Vs AUS: पुजारा ने सिडनी में दोहरे शतक से चूकने के बावजूद किया बड़ा धमाल, टूटा द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।

By विनीत कुमार | Published: January 4, 2019 09:18 AM2019-01-04T09:18:15+5:302019-01-04T09:36:38+5:30

cheteshwar pujara breaks rahul dravid record of facing most balls in australia in a test series | IND Vs AUS: पुजारा ने सिडनी में दोहरे शतक से चूकने के बावजूद किया बड़ा धमाल, टूटा द्रविड़ का ये रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसिडनी टेस्ट की पहली पारी में 193 रन बनाकर आउट हुए पुजाराऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलना का बनाया नया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चेतेश्वर पुजारा 193 रन बनाकर आउट हो गये। टेस्ट करियर में तीन दोहरे शतक जमा चुके पुजारा को नाथन लायन ने अपने ही गेंद पर कैच किया। पुजारा दोहरे शतक से जरूर चूक गये लेकिन उन्होंने राहुल द्रविड़ का एक रिकॉर्ड जरूर तोड़ डाला। 

पुजारा की दमदार पारी ने भारत को भी बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। सिडनी टेस्ट के पहले दिन दूसरे ओवर में बैटिंग करने उतरे पुजारा ने पहली पारी में 9 घंटे और 8 मिनट बल्लेबाजी की।

मैच के पहले दिन अपने करियर का 18वां टेस्ट शतक जड़ने वाले पुजारा जब छठे विकेट के तौर पर आउट हुए तब भारत का स्कोर 418 रन था। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे पुजारा ने 373 गेंदों की पारी में 22 चौके लगाए। पुजारा जब बैटिंग करने उतरे थे तब भारत 10 रन पर एक विकेट गंवा कर थोड़ी मुश्किल में था। हालाकि, उन्होंने मयंक अग्रवाल (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी करते हुए पहले दिन भारत को संभाल लिया।

पुजारा ने तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड

पुजारा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। पुजारा से पहले ये रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम था जिन्होंने 2003-04 की सीरीज में 1203 गेंदें खेली थी। जबकि पुजारा अब तक जारी सीरीज में 1258 गेंदें खेल चुके हैं।

इससे पहले पुजारा सिडनी टेस्ट के पहले ही दिन द्रविड़ (1203 गेंद, 2003-04), विजय हजारे (1192 गेंद, 1947-48), विराट कोहली (1093 गेंद, 2014-15) और सुनील गावस्कर (1032 गेंद, 1977-78) के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 1000 गेंद खेलने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गये थे।

साथ ही पुजारा ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गये हैं। पुजारा से पहले राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में और फिर विराट कोहली ने 2014-15 में 500 से ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में बनाये थे।

Open in app