बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, एजीएम अनिश्चित काल के लिए स्थगित

मामले पर कानूनी राय लेने के बाद बीसीसीआई ने एजीएम बाद में बुलाने का फैसला किया है...

By भाषा | Published: September 11, 2020 07:44 PM2020-09-11T19:44:37+5:302020-09-11T19:44:37+5:30

Can’t be held online, BCCI indefinitely postpones its AGM due to Covid-19 pandemic | बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, एजीएम अनिश्चित काल के लिए स्थगित

बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम, एजीएम अनिश्चित काल के लिए स्थगित

googleNewsNext

बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी है चूंकि इसे आनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत है और उसे हर साल 30 सितंबर से पहले एजीएम करानी होती है।

शाह ने पत्र में कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार के पंजीयन विभाग ने तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत सोसायटी के लिये एजीएम आयोजित करने की तारीख 30 सितंबर 2020 से बढाकर दिसंबर 2020 कर दी है।’’

Open in app