ICC World Cup 2019: बॉक्सर आमिर खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद को तैयार, बोले- मैं दूंगा फिटनेस टिप्स

आमिर का जन्म और लालन-पालन मैनचेस्टर में हुआ है। उन्होंने ब्रिटेन के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है। वह पेशेवर सर्किट में विश्व चैम्पियन हैं।

By भाषा | Published: June 17, 2019 05:54 PM2019-06-17T17:54:21+5:302019-06-17T17:55:00+5:30

Boxer Amir Khan offers to help Pakistan cricket team to improve its fitness | ICC World Cup 2019: बॉक्सर आमिर खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद को तैयार, बोले- मैं दूंगा फिटनेस टिप्स

ICC World Cup 2019: बॉक्सर आमिर खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद को तैयार, बोले- मैं दूंगा फिटनेस टिप्स

googleNewsNext

खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ब्रिटेन के मुक्केबाज आमिर खान ने मदद करने पेशकश करते हुए कहा कि वह फिटनेस और एकाग्रता बढाने में टीम की मदद कर सकते हैं। पाकिस्तानी मूल के इस मुक्केबाज ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में रविवार को भारत से टीम को 89 रन से मिली शिकस्त के बाद मदद की पेशकश की।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाए रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी। मैं टीम को खाना, डाइट और प्रशिक्षण जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं। टीम के पास कौशल है लेकिन उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा।’’

आमिर का जन्म और लालन-पालन मैनचेस्टर में हुआ है। उन्होंने ब्रिटेन के लिए ओलंपिक में रजत पदक जीता है। वह पेशेवर सर्किट में विश्व चैम्पियन हैं। पेशेवर सर्किट में आमिर का अगला मुकाबला भारत के नीरज गोयत से है। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट में मिली हार का बदला अगले महीने जेद्दाह में होने वाले मुकाबले में लेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पाकिस्तान आईसीसी विश्प कप में भारत से हार गया। मैं इस हार का बदला लूंगा और नीरज गोयत के खिलाफ सऊदी अरब में होने वाले आगामी मुकाबले में उन्हें हराउंगा।’’ डब्ल्यूबीसी एशिया खिताब के पूर्व विजेता गोयत ने भी ट्विटर के जरीये आमिर को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ सपने देखते रहो आमिर खान। तुम मेरे साथ भारत की जीत देखोगे।’’

Open in app