क्या बाउंसर पर लगना चाहिए बैन? टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया जवाब

Virat Kohli and Viv Richards: स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद बाउंसर्स को लेकर जारी बहस पर विराट कोहली ने कहा है कि इनसे उन्हें आक्रामक खेल की प्रेरणा मिलती है

By भाषा | Published: August 22, 2019 02:01 PM2019-08-22T14:01:17+5:302019-08-22T14:01:59+5:30

Bouncers motivates me, Virat Kohli Tells Viv Richards | क्या बाउंसर पर लगना चाहिए बैन? टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया जवाब

विराट कोहली ने लिया महान खिलाड़ी विव रिचर्ड्स का इंटरव्यू

googleNewsNext

नॉर्थ साउंड, 22 अगस्त भारतीय कप्तान विराट कोहली बाउंसर्स से घबराते नहीं है बल्कि उनका मानना है कि इससे उन्हें गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करके दबाव बनाने की प्रेरणा मिलती है।

दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने तेज गेंदबाजों द्वारा बल्लेबाजों पर होने वाली बाउंसर्स की बौछार पर अपने विचार व्यक्त किये।

क्या बाउंसर पर लगना चाहिए बैन? कोहली ने दिया जवाब

दूसरे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गले पर लगने के बाद से इस पर बहस छिड़ी हुई है। कोहली ने बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘मेरा हमेशा से मानना है कि शुरू में ही बाउंसर का सामना करना अच्छा है। इससे मुझे प्रेरणा मिलती है कि दोबारा ऐसा नहीं होने पाये। शरीर पर उस दर्द को महसूस करके लगता है कि ऐसा फिर नहीं होना चाहिये।’’

कोहली ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से बातचीत के दौरान कई सवाल पूछे। रिचर्ड्स ने इस मसले पर कहा,‘‘यह खेल का हिस्सा है  यह इस पर निर्भर करता है कि आप ऐसी चीजों से कितने बेहतर तरीके से उबरते हैं।’’ भारतीय कप्तान ने अपनी तरह आक्रामक रिचर्ड्स की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा,‘‘हम सभी बल्लेबाजों के लिये प्रेरणास्रोत हैं सर विवियन रिचर्ड्स।’’

विवियन रिचर्ड्स ने कहा, 'मैं मर्द हूं'

रिचडर्स ने कोहली से समानता के बारे में कहा ,‘ मैं हमेशा खुद को सर्वश्रेष्ठ तरीके से अभिव्यक्त करने में विश्वास करता था। मेरा और इसका जुनून समान है। कई बार लोग हमें अलग तरीके से देखते हैं और कहते हैं कि ये इतने गुस्से में क्यों रहते हैं।’’

कोहली ने पूछा कि उस दौर में खतरनाक तेज गेंदबाजी के बावजूद वह हेलमेट क्यो नहीं पहनते थे, इस पर रिचर्ड्स ने कहा ,‘‘मैं मर्द हूं। यह अहंकार से भरा लगेगा लेकिन मुझे लगता था कि मैं ऐसा खेल खेल रहा हूं जो मैं जानता हूं। मैने हर बार खुद पर भरोसा किया। आप चोटिल होने पर भी वह भरोसा नहीं छोड़ते।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे हेलमेट असहज लगता था। मुझे मरून कैप पर गर्व था और मैं वही पहनता था  मुझे लगता था कि चोट लगने पर भी मैं बच जाऊंगा।’’ 

Open in app