IPL: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने के लिए करना होगा ये काम, धवन ने किया प्लान का खुलासा

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग जीतने की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा।

By भाषा | Published: March 19, 2019 09:26 AM2019-03-19T09:26:36+5:302019-03-19T09:26:36+5:30

Best balanced Indian batsmen side always wins the IPL title, says Shikhar Dhawan | IPL: दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने के लिए करना होगा ये काम, धवन ने किया प्लान का खुलासा

भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा करना होगा: धवन

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है।आईपीएल 2019 का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ होगा।

नई दिल्ली, 19 मार्च। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग जीतने की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा।

धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खत्म होने के बाद रविवार को टीम के साथ जुड़े। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की तैयारियों के तहत आयोजित किए गए टी20 अभ्यास मैच में भी हिस्सा लिया।

धवन ने कहा, 'आईपीएल में जीतने वाली टीम हमेशा वही होती है जिसके पास सबसे अच्छा संतुलन होता है। हमारी टीम इस साल काफी संतुलित है क्योंकि हमारे पास अच्छे हरफनमौला, स्पिनर और बल्लेबाज हैं। हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि टीम के भारतीय बल्लेबाज अच्छा खेलें। हमारे शीर्ष चार-पांच बल्लेबाल भारतीय हैं, इसलिए मैं टीम के लिए शानदार सत्र की उम्मीद कर रहा हूं।'

सीमित ओवर के क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य धवन 10 साल के बाद एक बार फिर से दिल्ली की फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे।

धवन ने कहा, 'यह मेरे लिए दूसरी बार घर वापसी जैसा है और मैं इस आईपीएल सत्र के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने से उत्साहित हूं। आईपीएल में 10 सत्र तक दूसरी टीमों के साथ खेलने के बाद अपने शहर में वापस आना मेरे लिए एक बहुत ही सुखद एहसास है।'

उन्होंने कहा, 'फिरोजशाह कोटला स्टेडियम शुरुआती दिनों से मेरा घरेलू मैदान रहा है। मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा क्योंकि मुझे यहां कि परिस्थितियों और पिचों के बारे में अच्छे से पता है।'

Open in app