CAA के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, कहा- इससे लंबे समय में देखने मिलेंगी 'काफी सकारात्मक' चीजें

रवि शास्त्री ने कहा कि जब मैंने यह सीएए और अन्य चीजें होती हुई देखीं तो मैंने सोचा कि हम सब ‘भारतीय’ है। मेरी टीम में भी विभिन्न जातियों और विभिन्न धर्मों के खिलाड़ी हैं लेकिन हम भारतीय हैं।

By भाषा | Published: January 9, 2020 07:38 PM2020-01-09T19:38:18+5:302020-01-09T19:38:18+5:30

Be patient because I can see plenty of positives coming, says Ravi Shastri | CAA के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, कहा- इससे लंबे समय में देखने मिलेंगी 'काफी सकारात्मक' चीजें

CAA के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री, कहा- इससे लंबे समय में देखने मिलेंगी 'काफी सकारात्मक' चीजें

googleNewsNext
Highlightsटीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने सीएए के खिलाफ विरोधों के बीच ‘संयम’ बरतने का अनुरोध किया।रवि शास्त्री को लगता है कि कानून से लंबे समय में ‘काफी सकारात्मक’ चीजें देखने को मिलेंगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोधों के बीच ‘संयम’ बरतने का अनुरोध किया और कहा कि उन्हें लगता है कि इस विवादास्पद कानून से लंबे समय में ‘काफी सकारात्मक’ चीजें देखने को मिलेंगी। शास्त्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार ने इस कानून को लाने का फैसला करने से पहले काफी सोच विचार किया होगा।

भारतीय टीम के 57 वर्षीय कोच ने ‘न्यूज18 इंडिया’ से कहा, ‘‘जब मैंने यह सीएए और अन्य चीजें होती हुई देखीं तो मैंने सोचा कि हम सब ‘भारतीय’ है। मेरी टीम में भी विभिन्न जातियों और विभिन्न धर्मों के खिलाड़ी हैं लेकिन हम भारतीय हैं। मैं कहूंगा कि आप संयम रखिये क्योंकि मुझे लंबे समय में इससे काफी सकारात्मक चीजें निकलती हुई दिख रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार ने इसके बारे में उचित रूप से सोच विचार किया है। कुछ चीजें अब भी हैं जिनमें थोड़ा सा यहां-वहां बदलाव किया जाना है और वे भारतीयों के फायदे के लिये ऐसा करेंगे। मैं यहां एक भारतीय होने के नाते बोल रहा हूं।’’

शास्त्री ने कहा, ‘‘मैं यहां किसी भी धर्म के बारे में बात नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं भारतीय के नाते बोल रहा हूं। मैं ऐसा ही रहा हूं और मैंने ये सब तब ज्यादा महसूस किया जब मैं अपने देश के लिये खेलता था। इसलिये मुझे बतौर भारतीय इस पर बोलने का अधिकार है।’’

Open in app