BCCI Media Rights: स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ वायकॉम 18 ने मारी बाजी, 88 मैच और 5960 करोड़ रुपये, लगभग 67.7 करोड़ रुपये प्रति गेम, जानें सबकुछ

BCCI Media Rights: वायकॉम 18 ने गुरुवार को त्रिकोणीय मुकाबले में स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ दिया। भारतीय क्रिकेट प्रसारण क्षेत्र में एकतरह से एकाधिकार स्थापित कर लिया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 31, 2023 06:32 PM2023-08-31T18:32:44+5:302023-08-31T18:34:20+5:30

BCCI Media Rights Viacom 18 wins leaving Star India and Sony behind 88 matches and Rs 5960 crore TV, digital rights India’s home matches in 2023-2028 Rs 67-7 crore per game  | BCCI Media Rights: स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ वायकॉम 18 ने मारी बाजी, 88 मैच और 5960 करोड़ रुपये, लगभग 67.7 करोड़ रुपये प्रति गेम, जानें सबकुछ

file photo

googleNewsNext
Highlightsटेलीविजन की कीमत 2860 करोड़ रुपये है। Viacom18 कुल 5960 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्रति गेम लगभग 67.7 करोड़ रुपये देने होंगे। 

BCCI Media Rights: स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ वायकॉम 18 ने गुरुवार को बाजी मार ली। अगले पांच वर्षों के लिए भारत के घरेलू अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए टेलीविजन और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल कर लिए हैं। डिजिटल अधिकार लगभग 3100 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, जबकि टेलीविजन की कीमत 2860 करोड़ रुपये है।

मतलब है कि Viacom18 कुल 5960 करोड़ रुपये खर्च करेगा। प्रति गेम लगभग 67.7 करोड़ रुपये देने होंगे। वायकॉम18 को 2023-2028 चक्र का अधिकार दिया गया है। वायकॉम ने 26000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे थे।

अब आईपीएल के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास अधिकतर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं। वायकॉम के अधिकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज से प्रभावी होंगे और यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए बीसीसीआई के टीवी और डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बधाई। भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अधिकारों के बाद हमने बीसीसीआई मीडिया अधिकार के लिए भी साझेदारी की है।’’

भारत अगले पांच वर्षों में तीनों प्रारूपों में 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। नए करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 67.76 करोड़ रुपए मिलेंगे।

यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपए प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है। बीसीसीआई को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपए कम मिलेंगे। पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और बीसीसीआई को कुल 6138 करोड़ रुपए मिले थे। 

Open in app