सौरव गांगुली ने दिया आईपीएल के आयोजन पर अपडेट, जानिए बीसीसीआई कब कर सकता है तारीखों का ऐलान

Sourav Ganguly: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल आईपीएल के आयोजन को लेकर कहा कि बोर्ड हर संभव कोशिश कर रहा है और जरूरी हुआ तो खाली स्टेडियम में मैच कराए जा सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 11, 2020 09:29 AM2020-06-11T09:29:46+5:302020-06-11T12:40:37+5:30

BCCI Looking at all possible options to stage IPL This year in empty stadiums: Sourav Ganguly | सौरव गांगुली ने दिया आईपीएल के आयोजन पर अपडेट, जानिए बीसीसीआई कब कर सकता है तारीखों का ऐलान

सौरव गांगुली ने कहा कि इस साल आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई कर रह हरसंभव प्रयास (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsबीसीसीआई इस साल आईपीएल आयोजन के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार कर रहा है: सौरव गांगुलीजरूरत पड़ने पर आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में भी कराए जाने को तैयार: गांगुली

बीसीसीआई इस साल बंद दरवाजों के पीछे खाली स्टेडियमों में आईपीएल कराए जाने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है, ये जानकारी  बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी। सभी राज्य संघों को लिखे खत में गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई इस साल आईपीएल के आयोजन के लिए हरसभंव प्रयास कर रहा है।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य संघों को लिखे खत में गांगुली ने कहा, 'बीसीसीआई इस साल आईपीएल आयोजन के लिए सभी संभव विकल्पों पर विचार कर रहा है, भले ही इसके लिए टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों ही क्यों न करना पड़े। फैंस, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और अन्य हितधारक इस साल आईपीएल के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'

गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई जल्द लेगा आईपीएल के आयोजन पर फैसला

गांगुली ने कहा, 'हाल ही आईपीएल में खेलने वाले कई देसी और विदेशी खिलाड़ियों ने भी इस साल के आईपीएल का हिस्सा होने को लेकर उत्सुकता दिखाई है। हम इसे लेकर आशावादी हैं और बीसीसीआई जल्द ही इस मामले में फैसला लेगा।' 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जारी अनिश्चितता से बीसीसीसीआई की योजनाओं को झटका लगा है। बीसीसीआई बुधवार को हुई आईसीसी की बैठक में टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसले की उम्मीद कर रहा था, लेकिन आईसीसी ने इसे टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला अगले महीने तक टाल दिया है।

अगर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन टल जाता है, तो सितंबर-अक्टूबर विंडो के दौरान बीसीसीआई के लिए आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो जाएगा।

इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस गुरुवार से मुंबई के बाहरी इलाके स्थित घंसोली के रिलायंस स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेगी। फ्रेंचाइजी ने कहा कि मुंबई में रहने वाले रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, धवल कुलकर्णी और आदित्य तारे अगर चाहें तो इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

Open in app