BBL 2022-2023: बीबीएल में 61 नहीं अब केवल 43 मैच होंगे!, ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के मिलेगा आईएलटी20 में खेलना का मौका

BBL 2022-2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) आगामी सत्र में बीबीएल के मैचों की संख्या को 61 से घटाकर 43 करने  की कोशिश कर रहा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2023 01:48 PM2023-01-07T13:48:50+5:302023-01-07T13:49:39+5:30

BBL 2022-2023 Big Bash League will be only 43 matches in BBL, not 61 Australia players will get chance to play in ILT20 | BBL 2022-2023: बीबीएल में 61 नहीं अब केवल 43 मैच होंगे!, ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के मिलेगा आईएलटी20 में खेलना का मौका

आईएलटी20 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों से संपर्क किया गया था। (file photo)

googleNewsNext
Highlights क्रिस लिन और मार्कस स्टोइनिस की राह पर चल कर यूएई में होने वाले आईएलटी20 में खेलने का मौका मिलेगा।कई खिलाड़ियों के लिए यूएई टी20 लीग में खेलने का द्वार खुल जायेगा। आईएलटी20 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों से संपर्क किया गया था।

BBL 2022-2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में मैचों की संख्या कम करने की तैयारी में है जिसके बाद देश के अधिक खिलाड़ियों को क्रिस लिन और मार्कस स्टोइनिस की राह पर चल कर यूएई में होने वाले आईएलटी20 में खेलने का मौका मिलेगा।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार सीए आगामी सत्र में बीबीएल के मैचों की संख्या को 61 से घटाकर 43 करने  की कोशिश कर रहा है। ऐसे होने पर यह लीग 26 जनवरी के आसपास खत्म हो जाएगी और  इससे देश के कई खिलाड़ियों के लिए यूएई टी20 लीग में खेलने का द्वार खुल जायेगा।

लिन ने एडीलेड स्ट्राइकर्स (बीबीएल टीम) के लिए 11 मैच खेलने का करार किया है वह इसके बाद आईएलटी20 टीम गल्फ जायंट्स के साथ जुड़ने के लिए यूएई रवाना हो जायेंगे। दूसरी ओर स्टोइनिस ने शारजाह वॉरियर्स के साथ करार किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 13 जनवरी से 12 फरवरी तक होने वाले आईएलटी20 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों से संपर्क किया गया था।

एसीए (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का संघ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने शुक्रवार को ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘ कई बार कम चीजों से आपको फायदा हो सकता है। मैचों की संख्या कम होने से हर मैच पर अधिक ध्यान दिया जायेगा।’’ 

Open in app