ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीज केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग की घटना सामने आने के बाद हर तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की बदनामी हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने बड़ी ही चालाकी से अंपायर्स को धोखा दे दिया था और मैच में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन मैदान के बाहर बैठे एक शख्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉल टैम्परिंग की हरकत को पकड़ लिया। इसकी पूरी स्टोरी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बताई है।
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने फील्ड पर मौजूद एक कैमरामैन की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि 'गौर से देखिए इस शख्स को। ऑस्कर- द कैमरामैन। इनके कैमरा से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'। बता दें कि ये फोटो उसी कैमरामैन की है, जिसने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़ा था। (यह भी पढ़ें: बॉल टैम्परिंग विवाद: हरभजन ने ICC के नियम पर उठाए सवाल, दिलाई भारत से पक्षपात की याद)
कैमरे पर पकड़ी गई कैमरून बेनक्रॉफ्ट की गलती
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट लंच के बाद के सत्र में पैंट की पॉकेट से पीले रंग का टेप गेंद पर रगड़ते हुए कैमरे में पकड़े गए। गेंद को रगड़ने के बाद पहले उन्होंने उस टेप को पॉकेट में छिपाया और फिर बार-बार स्क्रिन पर चले रिप्ले के बाद चुपके से उसे पैंट के अंदर छिपाने की कोशिश की। बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैनक्रॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार की। साथ स्मिथ ने भी माना कि टीम के कुछ खिलाड़ियों ने यह योजना बनाई थी और बतौर कप्तान वह भी इसमें शामिल थे।
अंपायरों नहीं पकड़ पाए थे बेनक्रॉफ्ट की गलती
मैच के दौरान फिल्ड पर कैमरून बेनक्रॉफ्ट को पॉकेट से पीले रंग का टेप निकालते हुए देखा गया था, जिसके बाद अंपायरों को शक हुआ और उन्होंने बेनक्रॉफ्ट से सवाल किए। जिसके बाद बेनक्राफ्ट ने अपनी पॉकेट से कोई दूसरा पाउच निकाला, जो चश्मे रखने के पैकेट जैसा लग रहा था। जिसके बाद अंपायर को कोई शक नहीं हुआ और खेल चलता रहा। कुछ देर बाद स्टेडियम में लगी स्क्रीन पर बेनक्राफ्ट का वीडियो दिखाया गया, जिसमें वो बॉल से छेड़छाड़ करते देखे गए। कैमरून बेनक्रॉफ्ट की हरकत को उसी कैमरामैन ने कैप्चर किया था, जिसकी फोटो वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर शेयर की है।
आईसीसी ने सुनाई सजा, स्मिथ ने गंवाई कप्तानी
विवाद के तूल पकड़ने और फिर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के सख्त रवैये के बाद स्टीव स्मिथ ने रविवार को कप्तानी और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि अब इस सीरीज में टीम की कमान टिम पेन को सौंपी गई है। केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग में फंसे स्टीव स्मिथ को आईसीसी ने एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया है और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। वहीं, टैम्परिंग करने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर आईसीसी ने मैच के फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट प्वाइंट दिए हैं।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।