मिस्बाह ने की बाबर आजम की तारीफ, बताया विराट कोहली और स्टीव जैसा बनने के करीब

By भाषा | Published: May 25, 2020 01:19 PM2020-05-25T13:19:41+5:302020-05-25T13:19:41+5:30

Babar Azam is very close to being in same league as Virat Kohli, Steve Smith: Misbah-ul-Haq | मिस्बाह ने की बाबर आजम की तारीफ, बताया विराट कोहली और स्टीव जैसा बनने के करीब

मिस्बाह ने की बाबर आजम की तारीफ, बताया विराट कोहली और स्टीव जैसा बनने के करीब

googleNewsNext

पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक का मानना है कि बाबर आजम का विश्वस्तरीय बल्लेबाज बनना तय है कि तथा वह भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसा बनने के बेहद करीब है। 

मिस्बाह ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बॉज’ को दिये गये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे तुलना पसंद नहीं है लेकिन बाबर अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ या जो रूट जैसा बल्लेबाज बनने के बेहद करीब है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने काम पर पूरा ध्यान देता और अगर आप कोहली से बेहतर बनना चाहते हैं तो आपको अपने कौशल, फिटनेस और खेल पर उससे कड़ी मेहनत करनी होगी।’’ 

पच्चीस वर्षीय बाबर को पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला से पहले पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी गयी है। 

मिस्बाह ने कहा, ‘‘हमने प्रयोग के तौर पर उन्हें टी20 कप्तान बनाया था। हम देखना चाहते कि वह इस चुनौती को कैसे स्वीकार करते हैं। हम सभी इस पर सहमत हैं कि उन्होंने बहुत अच्छी भूमिका निभायी और उसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि विश्व का शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होने के कारण वह आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। अगर आपके पास बाबर जैसा खिलाड़ी हो तो फिर बाकी टीम को प्रेरित करना आसान हो जाता है।’’

Open in app