ऑस्ट्रेलियाई टीम के 24 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे के बीच इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। चार मार्च से पहला टेस्ट मैच शुरू होना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एश्टन एगर को जान से मारने की धमकी मिली है।

By विनीत कुमार | Published: March 1, 2022 09:12 AM2022-03-01T09:12:18+5:302022-03-01T09:12:18+5:30

Australian team Pakistan tour cricketer Ashton Agar receives death threat before first test | ऑस्ट्रेलियाई टीम के 24 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे के बीच इस खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

एश्टन एगर को जान से मारने की धमकी मिली है (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है।पाकिस्तान में तीन टेस्ट मैच, वनडे सीरीज और एक टी20 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलेगी।ऑस्ट्रेलियाई एश्टन एगर की पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से मिली खिलाड़ी को जान से मारने की धमकी।

इस्लामाबाद: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के पिछले 24 सालों में अपने पहले पाकिस्तान दौरे के बीच एक नया विवाद सामने आया है। पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 4 मार्च से होनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी एश्टन एगर को जान से मारने की धमकी मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भी एश्टन एगर को धमकी मिलने की पुष्टि की है।

'तुम्हारे बच्चे पिता को मिस करेंगे...', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को धमकी

सामने आई जानकारी के अनुसार एश्टन एगर की पत्नी मेडिलिन के सोशल मीडिया हैंडल के जरिए धमकी दी गई है। 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की रिपोर्ट के अनुसार भेजे गए धमकी भरे मैसेज में कहा गया था- 'अगर वह पाकिस्तान आता है तो तुम्हारे बच्चे अपने पिता को मिस करेंगे। हमारे स्नाइपर उसका सिर उड़ा देंगे।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के एक बयान में भी धमकी की बात को स्वीकार किया गया है। हालांकि साथ ही कहा गया है कि संबंधित अधिकारी इसे बड़े जोखिम के तौर पर नहीं देख रहे हैं। सीएम की ओर से कहा गया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सोशल मीडिया पोस्ट से अवगत है, जिसकी जांच पीसीबी, सीए और संयुक्त सरकारी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई है।

सीएम ने पीसीबी के साथ संयुक्त बयान में कहा, 'इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाएं हैं। इस मामले में यह जोखिम भरा नहीं माना जा रहा है। इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।'

24 साल बाद पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है। छह सप्ताह के इस दौरे में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने जब आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था, तब उसने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी जबकि सीमित ओवरों के सभी मैच जीते थे।

श्रीलंका की टीम बस पर 2009 में आतंकी हमले के बाद विदेशी टीम पाकिस्तान का दौरा करने से कतराती रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पांच साल पहले लाहौर में चर्च में आत्मघाती विस्फोट के बाद अपना दौरा रद्द कर दिया था। पाकिस्तान ने पिछले छह वर्षों में जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली शीर्ष टीम है जो पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये पाकिस्तान का दौरा कर रही है। 

पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इन दोनों टीम को हालांकि इस साल के आखिर में पाकिस्तान दौरे पर आना है। 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। कराची 12 से 16 मार्च तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा और उसके बाद 21 से 25 मार्च तक लाहौर में तीसरा टेस्ट होगा। रावलपिंडी 29 मार्च से एकदिवसीय सीरीज की मेजबानी करेगा जबकि एकमात्र टी20 मैच पांच अप्रैल को खेला जाएगा। 

Open in app