टीम इंडिया के टेस्ट दौरे के लिए यात्रा पाबंदियों में छूट दे सकता है ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड को कोरोना से हुआ है 30 करोड़ डॉलर का नुकसान

Cricket Australia: कोरोना संकट की वजह से वित्तीय संकट झेल रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस मुश्किल से निकालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार टीम इंडिया के टेस्ट दौरे के लिए यात्रा पांबदियों में छूट दे सकती है

By भाषा | Published: April 25, 2020 12:12 PM2020-04-25T12:12:06+5:302020-04-25T12:12:06+5:30

Australian looking at travel exemptions for Indian cricket team Test tour: Reports | टीम इंडिया के टेस्ट दौरे के लिए यात्रा पाबंदियों में छूट दे सकता है ऑस्ट्रेलिया, बोर्ड को कोरोना से हुआ है 30 करोड़ डॉलर का नुकसान

टीम इंडिया के टेस्ट दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार यात्रा पाबंदियों में दे सकती है छूट

googleNewsNext
Highlightsआर्थिक संकट की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ की भी छंटनी कर दी हैऑस्ट्रेलिया की सीमाएं कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी 30 सितंबर तक सील है

मेलबर्न: कोरोना वायरस महामारी के कारण 30 करोड़ डॉलर का नुकसान झेल रहे क्रिकेट आस्ट्रेलिया को आर्थिक संकट से निकालने के लिये ऑस्ट्रेलिया सरकार इस साल के आखिर में भारतीय टीम के दौरे के लिये यात्रा पाबंदियों में रियायत दे सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वैश्विक लॉकडाउन के कारण भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यही नहीं उसने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ की भी छंटनी कर दी है। भारतीय टीम के दिसंबर-जनवरी के दौरे से उसे राहत मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया की सीमाएं अभी 30 सितंबर तक सील है लेकिन यात्रा संबंधी पाबंदियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतीय टीम को अगले सत्र में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में छूट देने पर विचार कर रही है ताकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान से बचाया जा सके। रिपोर्ट में कहा गया,‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस संदर्भ में सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब मिला है।’’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस वित्तीय चक्र में 50 करोड़ डॉलर का राजस्व मिलने की उम्मीद थी जिसमें बड़ी रकम प्रसारण अधिकारों से मिलती है। क्रिकेट अगर सिर्फ टीवी के लिये भी होता है तो उसे पांच करोड़ डॉलर का ही नुकसान होगा। भारतीय टीम का दौरा अगर रद्द होता है तो नुकसान भारी होगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार खेलों की बहाली के लिये हर विकल्प पर विचार कर रही है। 

Open in app