इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू का इंतजार, कहा, 'इस साल आईपीएल होने की उम्मीद नहीं'

Alex Carey: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल डेब्यू के तैयार ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कोरोना के कहर की वजह से इस साल आईपीएल होने की संभावना नहीं है

By भाषा | Published: April 18, 2020 01:47 PM2020-04-18T13:47:33+5:302020-04-18T13:47:33+5:30

Australia Wicket-keeper Alex Carey Not Sure if IPL Happening this Year or not | इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू का इंतजार, कहा, 'इस साल आईपीएल होने की उम्मीद नहीं'

ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर एलेक्स कैरी को इस साल आईपीलए होने की उम्मीद नहीं

googleNewsNext
Highlightsइस समय लगता नहीं है कि आईपीएल हो सकेगा: एलेक्स कैरीकैरी इस समय एडिलेड में अपनी पत्नी और 19 महीने के बच्चे के साथ एकांतवास में हैं

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी दिल्ली कैपिटल्स के लिये रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने को बेताब हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग हो सकेगा। कैरी को कोच पोंटिंग की दिल्ली टीम के लिये इस साल आईपीएल में पदार्पण करना था। उन्होंने कहा कि समय ही बतायेगा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप और आईपीएल हो सकेगा या नहीं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके हवाले से कहा,‘‘इस समय लगता नहीं है कि आईपीएल हो सकेगा। दिल्ली के लिये खेलने का मुझे बेताबी से इंतजार था । मैं पहली बार आईपीएल खेलने जा रहा था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिर में आईपीएल और विश्व कप हो सकेंगे। लेकिन देखते हैं कि क्या होता है ।’’

कैरी इस समय एडिलेड में अपनी पत्नी और 19 महीने के बच्चे के साथ पृथकवास में हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहा हूं । क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है लेकिन परिवार के साथ रहकर अच्छा लग रहा है ।’’

 

Open in app