PAK vs AUS: पाकिस्तान को फॉलोऑन से ना बचा सके बाबर आजम-यासिर शाह के शतक

Australia vs Pakistan, 2nd Test: एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 589 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 1, 2019 12:50 PM2019-12-01T12:50:04+5:302019-12-01T12:52:49+5:30

Australia vs Pakistan, 2nd Test: Yasir Shah register a maiden first-class 100 in a Test match | PAK vs AUS: पाकिस्तान को फॉलोऑन से ना बचा सके बाबर आजम-यासिर शाह के शतक

PAK vs AUS: पाकिस्तान को फॉलोऑन से ना बचा सके बाबर आजम-यासिर शाह के शतक

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन दिया है। पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में महज 302 रन पर सिमट गई, जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 287 रन की लीड है।

एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जोए बर्न्स (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद डेविडन वॉर्नर ने मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर 361 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

मार्नस 22 चौकों की मदद से 162 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दूसरे दिन डेविड वॉर्नर 39 चौकों और 1 छक्के की मदद से 335, जबकि मैथ्यू वेड 38 रन बनाकर नाबाद थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 589-3 के स्कोर पर घोषित कर दी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी (3) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

इसके जवाब में पाकिस्तान की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। टीम ने 89 रन के अंदर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि बाबर आजम ने यासिर शाह के साथ सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को शर्मनाक स्कोर से पार कराया। बाबर आजम ने 11 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। उनके अलावा यासिर शाह ने अपने करियर का पहला शतक ठोका। उन्होंने नौवें विकेट के लिए मोहम्मद अब्बास (26) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की।

शाह ने 13 चौकों की मदद से 113 रन बनाए उनके अलावा मोहम्मद अब्बास ने 26 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 6, जबकि पैट कमिंस ने 3 शिकार किए।

D/N टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर:
8/49 देवेंद्र बिशु बनाम पाकिस्तान, दुबई 2016
6/23 पैट कमिंस बनाम श्रीलंका, गाबा 2019
6/32 ट्रेंट बोल्ट बनाम इंग्लैंड, ऑकलैंड 2018
6/66 मिचेल स्टार्क बनाम पाकिस्तान, एडिलेड 2019

एक पारी मे यासिर शाह द्वारा सर्वाधिक गेंदों का सामना:
213 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2019
93 बनाम ऑस्ट्रेलिया, SCG 2017
83 बनाम ऑस्ट्रेलिया, गाबा 2019

पाकिस्तान की ओर से 2019 में सर्वाधिक रन (टेस्ट):
346 बाबर आजम - 7 पारियां
258 असद शफीक - 7 पारियां
232 शान मसूद - 7 पारियां
191 यासिर शाह - 5 पारियां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर करने वाले 8वें नंबर के बल्लेबाज(टेस्ट):
122 - Clairmonte Depeiaza, Bridgetown 1955
118 - मैट प्रायर, सिडनी 2011
117 - रिद्धिमान साहा, रांची 2017
113 - यासिर शाह, एडिलेड 2019*
108 - एफ अलेक्जेंडर, Sydney 1961

पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9वें विकेट के लिए साझेदारी:
120 मुश्ताक अहमद- सईद अनवर, रावलपिंडी 1998
87 मोहम्मद अब्बास - यासिर शाह, एडिलेड 2019
71 असद शफीक - यासिर शाह, गाबा 2016

Open in app