स्टीव बकनर का सबसे अधिक टेस्ट में अंपायरिंग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अलीम डार

डार ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2000 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान की।

By भाषा | Published: December 11, 2019 08:10 PM2019-12-11T20:10:12+5:302019-12-11T20:10:12+5:30

Australia vs New Zealand: Aleem Dar Set To Break Steve Bucknor's Record Of Most Tests As Umpire | स्टीव बकनर का सबसे अधिक टेस्ट में अंपायरिंग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अलीम डार

स्टीव बकनर का सबसे अधिक टेस्ट में अंपायरिंग का रिकॉर्ड तोड़ेंगे अलीम डार

googleNewsNext

पाकिस्तान के अलीम डार गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट में सर्वाधिक टेस्ट में अंपायरिंग करने के स्टीव बकनर के रिकार्ड को तोड़ेंगे। पाकिस्तान में एक दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद अंपायरिंग से जुड़ने वाले 51 साल के डार ढाका में 2003 में इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे पर पदार्पण के बाद मैदानी अंपायर के रूप में अपने 129वें टेस्ट में उतरेंगे।

डार ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2000 में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान की। वह अब तक 207 एकदिवसीय मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन के रिकॉर्ड 209 मैचों से सिर्फ दो मैच दूर हैं। डार ने 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायर की भूमिका निभाई है।

डार ने आईसीसी के बयान में कहा, ‘‘जब मैंने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की तो मैंने कभी इस उपलब्धि के बारे में नहीं सोचा था। यह शानदार अहसास है। मैंने स्वेदश में गुजरांवाला में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया और वहां से हजारों मील दूर यहां ऑस्ट्रेलिया में जब मैं मैदान पर उतरूंगा तो यह मेरे जीवन का शीर्ष लम्हा होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टीव बकनर मेरे आदर्श रहे और मैं उनसे एक अधिक टेस्ट मैच में अंपायर की भूमिका निभा लूंगा। अपने लगभग दो दशक लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे कुछ यागदार मैच और उपलब्धियां देखने को मिलीं जिसमें ब्रायन लारा की नाबाद 400 रन की एतिहासिक पारी और 2006 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के 434 रन के स्कोर को लांघकर जीत दर्ज करना शामिल है।’’

Open in app