ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हमारा फोकस हटाने के लिए वो...

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

By अमित कुमार | Published: May 13, 2021 09:08 PM2021-05-13T21:08:50+5:302021-05-13T21:08:50+5:30

Australia captain Tim Paine says India good at niggling and creating sideshow | ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टीम इंडिया पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- हमारा फोकस हटाने के लिए वो...

ऑस्ट्रेलियाई टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की आलोचना हुई थी।कप्तान टिम पेन ने अब अपनी कप्तानी को छोड़ने के संकेत दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने संकेत दिया है कि अगर उनकी टीम इस साल एशेज क्रिकेट श्रृंखला में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह कप्तानी से विदा ले लेंगे । उन्होंने स्टीव स्मिथ को अगला कप्तान बनाये जाने की भी हिमायत की । सत्र की शुरूआत में सितारों के बिना खेल रही भारतीय टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से 36 वर्ष के पेन पर कप्तानी से हटने का दबाव है । 

वहीं स्मिथ 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे । पेन ने न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि निश्चित तौर पर मैं फैसले नहीं लेता लेकिन मैने जितना समय स्टीव की कप्तानी में खेला, वह शानदार था । वह तकनीक का धनी है। उन्होंने कहा कि वह बहुत कुछ मेरी तरह ही है ।उसे काफी कम उम्र में कप्तानी सौंप दी गई जिसके लिये वह तैयार नहीं था । 

लेकिन जब तक मैं आया , वह परिपक्व हो गया था । उसके बाद दक्षिण अफ्रीका वाली घटना (गेंद से छेड़खानी) हो गई । लेकिन मैं उसे अगला कप्तान बनाये जाने का समर्थक हूं ।’’ पेन ने संकेत दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस साल एशेज में इंग्लैंड को हरा देती है तो वह पद छोड़ देंगे । उन्होंने कहा कि कम से कम अगले छह टेस्ट तक तो हूं । मुझे लगेगा कि समय सही है और हम एशेज में ऑस्ट्रेलिया का सफाया कर देते हैं तो वह जाने का सही समय होगा ।  

भारत के खिलाफ श्रृंखला के बारे में उन्होंने कहा कि वे आपका ध्यान हटाने में माहिर है । हम उसी में फंस गए । जैसे उन्होंने कहा कि वे गाबा नहीं जायेंगे तो हमें पता ही नहीं था कि हम कहां खेलेंगे । इससे हमारा फोकस हट गया । ऐसी अटकलें थी कि भारतीय टीम उस दौरे पर ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती थी लेकिन भारत ने खेला और आखिरी दिन मैच जीतकर इतिहास रच दिया । (एजेंसी इनपुट के साथ)

Open in app