एशिया कप, अंडर-19: भारत की लगातार तीसरी जीत, नेपाल और यूएई के बाद इस टीम को दी मात

भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 37 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि हर्ष त्यागी ने तीन सफलताएं हासिल की।

By विनीत कुमार | Published: October 2, 2018 03:59 PM2018-10-02T15:59:31+5:302018-10-02T15:59:31+5:30

asia cup under 19 india beat afghanistan by 51 runs third win | एशिया कप, अंडर-19: भारत की लगातार तीसरी जीत, नेपाल और यूएई के बाद इस टीम को दी मात

यशस्वी जयसवाल (फोटो- ट्विटर, एशियन क्रिकेट काउंसिल)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: भारत ने बांग्लादेश में जारी एशिया कप, अंडर-19 में मंगलवार को अफगानिस्तान को हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत ने अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 51 रनों से हराया। अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 171 रनों पर सिमट गई। भारत की जीत में यशस्वी जयसवाल की भूमिका अहम रही जिन्होंने 92 रन बनाकर संकट में फंसी भारतीय टीम को उबारा।

भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 37 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि हर्ष त्यागी ने तीन सफलताएं हासिल की। समीर चौधरी को दो और अयूष बडोनी को एक विकेट मिला। अफगानिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज रियाज हुसैन (47) और रहमनुल्लाह गुरबाज (37) के अलावा कोई और खिलाड़ी विकेट पर नहीं जम सका। 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए बसीर खान (29) ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिला। 

रियाज और कप्तान गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। 13वें ओवर में सिद्धार्थ ने गुरबाज को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद तो विकेट के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 45.4 ओवर तक ऑलआउट हो गई।

इससे पहले टॉस जीतकर पहल बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम भी बल्ले से वो प्रभाव नहीं दिखा सकी जैसा पहले के दो मैचों में देखने को मिला था। पूरी टीम 45.3 ओवर में 221 पर सिमट गई। एक समय 76 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जयसवाल और अयूष ने अच्छी पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति में पहुंचा दिया। जयसवाल ने शानदार 92 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 93 गेंदों की पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा अयूष ने भी 65 रनों की पारी खेली।

Open in app