Asia Cup: भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, 23 सितंबर को फिर होगा मुकाबला

Asia Cup: भारतीय टीम ने घातक गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी के दम पर एशिया कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया।

By सुमित राय | Published: September 19, 2018 11:28 PM2018-09-19T23:28:28+5:302018-09-20T07:11:07+5:30

Asia Cup 2018, India vs Pakistan: India beats Pakistan by 8 wickets | Asia Cup: भारत ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, 23 सितंबर को फिर होगा मुकाबला

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।

googleNewsNext

दुबई, 19 सितंबर। भारतीय टीम ने घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एशिया कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे गलत साबित कर दिया और 43.1 ओवर में पूरी टीम को 162 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 163 रनों के लक्ष्य को 29 ओवर में हासिल कर लिया। भुवनेश्वर कुमार को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

23 सितंबर को फिर आमने-सामने भारत-पाक की टीमें

भारतीय टीम का सामना एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ 23 सितंबर को सुपर-4 में होगा। लगातार दो मैच खेलने के बाद भारतीय टीम एक दिन का आराम मिलेगा और उसे अगला मैच सुपर-4 में 21 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। उसके बाद भारत 23 सितंबर को पाकिस्तान और 25 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

भारत को धवन-रोहित ने दिलाई शानदार शुरुआत

163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े। भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा को लगा, जो शादाब खान के शिकार बने। रोहित ने 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए और वनडे करियर का 35वां अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद शिखर धवन अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन फहीम अशरफ ने उनको अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया और 104 के स्कोर पर आउट किया। धवन ने अपनी 54 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू ने 60 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने 31-31 रनों की नाबाद पारी खेली।


पाकिस्तान टीम की खराब शुरुआत

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रनों पर समेट दिया था। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और तीन रन को स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने इमाम उल हक (2) और फखर जमान (0) को आउट कर दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।

हालांकि इसके बाद बाबर आजम (47) और शोएब मलिक ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को शुरुआती झटके से उबार दिया। 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। आजम ने 62 गेंदों पर छह चौके लगाए।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम एक बार फिर बिखर गई और लगातार अंतर पर विकेट गिरते रहे। आजम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान सरफराज अहमद (6) लंबा शॉट लगाने के चक्कर में केदार जाधव की गेंद पर अपना कैच मनीष पांडेय को थमा बैठे। पाकिस्तान को पांचवां झठका शोएब मलिक के रूप में लगा, जो 67 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाकर रन आउट हो गए।

पाकिस्तान की ओर से आसिफ अली 9, शदाब खान 8, फहीम अशरफ 21, हसन अली एक बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद आमिर ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह को दो विकेट और कुलदीप को एक सफलता मिली।

Open in app