Ashes : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल की, हैरी ब्रुक की पारी की बदौलत मिली जीत

मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए थे। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को चौथे दिन जीत के लिए 224 रन और चाहिए थे। हैरी ब्रुक ने 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने नौ चौके लगाए। ब्रुक के अलावा ओपनर जैक क्रॉली ने 44 रन का योगदान दिया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 9, 2023 08:55 PM2023-07-09T20:55:24+5:302023-07-09T20:56:51+5:30

Ashes England won by three wickets in the third Test Harry Brook's innings | Ashes : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल की, हैरी ब्रुक की पारी की बदौलत मिली जीत

इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल की

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल कीजीत के साथ ही उसने एशेज सीरीज में वापसी कर लीहैरी ब्रुक ने 75 रन की शानदार पारी खेली

AUS vs ENG Ashes 2023 : इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में तीन विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने एशेज सीरीज में वापसी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी भी 2-1 से आगे है।  हैरी ब्रुक की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने सीरीज में वापसी की।

मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए थे। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड को अब चौथे दिन  जीत के लिए 224 रन और चाहिए थे। हैरी ब्रुक ने 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने नौ चौके लगाए। ब्रुक के अलावा ओपनर जैक क्रॉली ने 44 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले दूसरी पारी में कंगारू टीम 224 रन ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 43, मार्नश लाबुशेन ने 33 और मिचेल मार्श ने 28 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए। मोईन अली और मार्क वुड को दो-दो सफलता मिली।

एशेज 2023 के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।  लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ और 47 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर के एक हजार रन पूरे कर लिए। ब्रूक ने सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम के नाम दर्ज था।

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत से ये तय हो गया है कि सीरीज में रोमांच अभी बाकी है। दोनों टीमों के बीच अब चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। 

Open in app