Ashes: एशेज जीतने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

एशेज के चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने खराब फार्म से जूझ रहे डेविड वार्नर पर भरोसा बरकरार रखा है। सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड में होना है। यह ग्राउंड जेम्‍स एंडरसन का होम ग्राउंड है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 19, 2023 01:50 PM2023-07-19T13:50:58+5:302023-07-19T13:52:47+5:30

Ashes Australia vs England Test playing 11 4th Test Match At Old Trafford Stadium | Ashes: एशेज जीतने उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा

googleNewsNext
Highlights एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगासीरीज का चौथा टेस्ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड में होना हैदोनों टीमों ने एक दिन पहले ही घोषित कर दी टीम

Ashes Series 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट 19 जुलाई से  मैनचेस्टर में खेला जाएगा। सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी लेकिन तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बाजी मारी। फिलहाल सीरीज 2-1 पर है और अगर चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो 2001 के बाद ये पहली बार होगा जब कंगारू टीम इंग्लैंड की जमीन पर एशेज अपने नाम करेगी। 

एशेज के चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 एक दिन पहले ही घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने खराब फार्म से जूझ रहे डेविड वार्नर पर भरोसा बरकरार रखा है। टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है।

चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "स्कॉट बोलैंड की जगह जोश आएंगे और शीर्ष क्रम वही रहेगा। हम देख रहे हैं कि टीम में दो ऑलराउंडर कैसे फिट होंगे।"

वार्नर के सवाल पर कमिंस ने कहा, "डेवी ने पिछले हफ्ते हेडिंग्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया था, लेकिन उससे पहले वह वास्तव में अच्छा दिख रहा था। उन्होंने तीन बार 50 रन की ओपनिंग साझेदारी की है, जो इंग्लैंड में आसान नहीं है।"

चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्राउली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

 सीरीज का चौथा टेस्ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड में होना है। यह ग्राउंड जेम्‍स एंडरसन का होम ग्राउंड है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में वह अपना आखिरी टेस्‍ट मैच खेलेंगे। इसके संकेत मोईन अली ने दिए। 

चौथे टेस्‍ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में शामिल हुए मोईन अली ने कहा , ‘इंग्‍लैंड के पास जेम्‍स एंडरसन के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज है। संभवत: होम ग्राउंड पर उनका आखिरी मैच होगा। उम्‍मीद है कि जेम्‍स एंडरसन बेहतर गेंदबाजी करेंगे और हमें विकेट निकालकर देंगे।’

Open in app