Ashes: इंग्लैंड को भारी पड़ा 'बैजबॉल' क्रिकेट खेलना, पहली पारी में 283 रन पर सिमटी पूरी टीम, ऑस्ट्रेलिया 222 रनों से पीछे

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए। ब्रूक ने 91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 85 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 28, 2023 01:24 PM2023-07-28T13:24:55+5:302023-07-28T13:26:14+5:30

Ashes 2023, AUS vs ENG England 283 in first innings Australia 222 runs behind | Ashes: इंग्लैंड को भारी पड़ा 'बैजबॉल' क्रिकेट खेलना, पहली पारी में 283 रन पर सिमटी पूरी टीम, ऑस्ट्रेलिया 222 रनों से पीछे

(ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में इंग्लैंड को 283 रन पर समेटा)

googleNewsNext
Highlightsएशेज सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार से केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा हैपहली पारी में इंग्लैंड क्रिकेट ने सभी विकेट खोकर 283 रन बनाएऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं

Ashes 2023, AUS vs ENG: ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी 'बैजबॉल' क्रिकेट खेलने की रणनीति जारी रखी। शुरुआत में इंग्लैंड को इसका फायदा मिलता भी दिखा और टीम ने शुरुआती ओवरों में प्रति ओवर 5 रन की औसत से रन बनाए। लेकिन अंत में 'बैजबॉल' क्रिकेट इंग्लैंड टीम पर भारी पड़ी। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए।  जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक ने बनाए। ब्रूक ने  91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 85 रन बनाए। इसके अलावा डकेट ने 41 गेंदों में तीन चौके की मदद से 41 रन, जैक क्राउली ने 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन, जो रूट ने 5 रन, मोईन अली ने 47 गेंदों में 34 रन,  कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 रन,  जॉनी बेयरस्टो ने 4 रन और मार्क वुड ने 29 गेंदों में पांच चौके की मदद से 28 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से  स्टार्क ने चार विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड और टॉड मर्फी को दो-दो विकेट मिले। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल मार्श को एक-एक विकेट मिला। इंग्लैंड के पहली पारी में 283 रन के जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं।  ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वार्रनर ने 52 गेंदों में 24 रन बनाए।  फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा इंग्लैंड के टेस्ट खेल ने के रवैये पर रही। पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन फिर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज वनडे की तरह क्रिकेट खेलते रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कई कैच गिराए लेकिन फिर भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलना जरूरी नहीं समझा। अगर सारे कैच पकड़े जाते तो इंग्लैंड की टीम और बुरी स्थिति में होती।

बता दें कि कंगारू टीम फिलहाल 222 रन पीछे हैं वहीं क्रीज पर इस समय उस्मान ख्वाजा (26) और मार्नस लाबुशेन (2) बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाकर बड़ी लीड लेने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही एशेज की ट्राफी अपने पास बरकरार रखी है। अगर इंग्लैंड यह मैच जीत भी जाता है तो सीरीज बराबरी पर छूटेगी और ट्रॉफी कांगारू टीम के पास ही रहेगी।

Open in app