चोट के बावजूद मार्क वुड की एशेज पर निगाहें, कहा- आखिरी 2 टेस्ट में खेल सकता हूं

वुड पसलियों की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लगभग छह सप्ताह तक बाहर रहेंगे। वह पिछले रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे।

By भाषा | Published: July 21, 2019 06:59 PM2019-07-21T18:59:55+5:302019-07-21T18:59:55+5:30

Ashes 2019: World Cup winner Mark Wood hopeful of recovering from side strain to play 'last couple of Tests' | चोट के बावजूद मार्क वुड की एशेज पर निगाहें, कहा- आखिरी 2 टेस्ट में खेल सकता हूं

चोट के बावजूद मार्क वुड की एशेज पर निगाहें, कहा- आखिरी 2 टेस्ट में खेल सकता हूं

googleNewsNext

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को विश्वास है कि वह चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के अंतिम मैचों में खेलने में सफल रहेंगे। वुड पसलियों की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लगभग छह सप्ताह तक बाहर रहेंगे। वह पिछले रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल के दौरान चोटिल हो गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेल सकता हूं। यह चयन पर निर्भर करता है। उम्मीद है तब तक चोट ठीक हो जाएगी और मैं पहले जैसी तेजी हासिल कर लूंगा और डरहम के लिए कुछ मैचों में खेलूंगा।’’

वुड ने कहा, ‘‘मेरी चोट चार से छह सप्ताह में ठीक हो जाएगी और इसलिए उम्मीद है कि मैं सत्र के आखिर में कुछ मैचों में खेलने में सफल रहूंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तब भी इंग्लैंड क्रिकेट के लिये अभी तक यह सत्र शानदार रहा है।’’

Open in app