Ashes 2019: जो रूट का खास कमाल, ब्रैडमैन को पछाड़ा, सचिन और कुक के साथ एलीट लिस्ट में बनाई जगह

Joe Root: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एशेज 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अर्धशतक जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 13, 2019 10:45 AM2019-09-13T10:45:08+5:302019-09-13T10:45:51+5:30

Ashes 2019: Joe Root becomes third Youngest to complete 7000 Test runs after Alastair Cook and Sachin Tendulkar | Ashes 2019: जो रूट का खास कमाल, ब्रैडमैन को पछाड़ा, सचिन और कुक के साथ एलीट लिस्ट में बनाई जगह

जो रूट बने सबसे तेज 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsजो रूट ने ओवल में पांचवें एशेज टेस्ट की पहली पारी में जड़ा अर्धशतकरूट ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पूरे किए अपने 7000 टेस्ट रनरूट बने ये कमाल करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज

इंग्लैंड ने ओवल में गुरुवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए पांचवें एशेज टेस्ट के पहले दिन टॉस हारकर पहले खेलते हुए पहली पारी में 8 विकेट पर 271 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए पहले दिन जोस बटलर (64) और जो रूट (57) ने अर्धशतक बनाए।  

इस एशेज सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच से पहले इस सीरीज के पहले चार टेस्ट मैचों में रूट तीन बार डक पर आउट हुए थे।

जो रूट ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

अपनी 57 रन की पारी के दौरान जो रूट टेस्ट इतिहास में अपने 7000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। जो रूट ने ये उपलब्धि 28 साल 256 दिन की उम्र में हासिल की, उनके कम उम्र में ये कमाल सिर्फ एलेस्टेयर कुक और सचिन तेंदुलकर ने किया है। कुक ने जहां 7 हजार टेस्ट रन 27 साल 346 दिन की उम्र में पूरे किए थे तो वहीं सचिन ने ये उपलब्धि 28 साल 193 दिन की उम्र में हासिल की थी। 

7000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

27 साल, 346 दिन - एलेस्टेयर कुक
28 साल, 193 दिन - सचिन तेंदुलकर
28 साल, 256 दिन - जो रूट

यहीं नहीं जो रूट कुल मिलाकर ये उपलब्धि हासिल करने वाली वॉली हैमंड, केविन पीटरसन और ऐलेस्टेयर कुक के बाद इंग्लैंड के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। कुल मिलाकर रूट 7 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 12वें इंग्लिश बल्लेबाज हैं। 

वहीं अपने 7000 टेस्ट रन पूरे करते हुए जो रूट ने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन को कुल रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया। ब्रैडमैन ने अपने 52 टेस्ट के करियर में कुल 6996 रन बनाए थे।  

Open in app