Ashes 2019, ENG vs AUS: इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट में खेल सकता ये बल्लेबाज

Ashes 2019: 5 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल 1-0 से लीड बना रखी है। इंग्लैंड तीसरे टेस्ट को जीत बराबरी करना चाहेगा।

By भाषा | Published: August 21, 2019 06:41 PM2019-08-21T18:41:20+5:302019-08-21T18:41:46+5:30

Ashes 2019: Jason Roy passes concussion test, will feature in the Headingley clash | Ashes 2019, ENG vs AUS: इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट में खेल सकता ये बल्लेबाज

Ashes 2019, ENG vs AUS: इंग्लैंड के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट में खेल सकता ये बल्लेबाज

googleNewsNext

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने हैडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट से पूर्व नेट में गेंद लगने के बाद चक्कर आने से जुड़ा परीक्षण पास कर लिया है। अस्थाई रूप से टीम को कोचिंग दे रहे इंग्लैंड के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मार्कस ट्रेसकाथिक की थ्रोडाउन मंगलवार को अभ्यास के दौरान 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रॉय को लगी थी। इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य राय की गेंद लगने के बाद जांच की गई और वह बल्लेबाजी आगे जारी रख पाए।

बुधवार को हालांकि मैच की पूर्व संध्या पर राय को आगे की जांच से गुजरना पड़ेगा जिससे कि पता चल सके कि चोट अंदरूनी तो नहीं है। सरे के इस दायें हाथ के बल्लेबाज की गुरुवार को तीसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले फिर जांच होगी। आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने के बाद पहले ही तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।

Open in app