Ashes 2019, AUS vs ENG: ये क्या! खुद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने ही बता दिया स्टीव स्मिथ को आउट करने का तरीका

Ashes 2019, AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एशेज में अब तक एशेज सीरीज में 4 टेस्ट की 6 पारियों में 751 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 15, 2019 04:07 PM2019-09-15T16:07:37+5:302019-09-15T16:07:37+5:30

Ashes 2019, England vs Australia: shane warne reveal how to dismiss steve smith | Ashes 2019, AUS vs ENG: ये क्या! खुद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने ही बता दिया स्टीव स्मिथ को आउट करने का तरीका

Ashes 2019, AUS vs ENG: ये क्या! खुद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने ही बता दिया स्टीव स्मिथ को आउट करने का तरीका

googleNewsNext

एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जिस कदर बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देख फैंस उनकी तुलना डॉन ब्रैडमैन से करने लगे हैं। इस समय गेंदबाजों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि स्टीव स्मिथ को आखिर आउट किया कैसे जाए? हालांकि इसका जवाब उनके ही हमवतन शेन वॉर्न ने दिया है।

विश्व के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे याद नहीं पड़ता कि मैंने किसी भी सीरीज में किसी बल्लेबाज का इतना दबदबा देखा हो। 751 रन। इंग्लैंड के पास सचमुच स्मिथ का कोई जवाब नहीं है। इंग्लैंड जिस भी योजना के साथ उतरता है, या तो वह उस पर लंबे समय तक नहीं चल पाता और उसे ठीक से क्रियान्वित नहीं कर पाता। या स्मिथ ही जरूरत से ज्यादा अच्छा खेल रहे हैं।"

वॉर्न ने आगे कहा, "अगर मैं इंग्लैंड का कप्तान होता तो कोशिश करता कि स्मिथ कवर पर हिट करें और अपने शरीर से दूर खेलें। आपको उन्हें फुल लेंथ गेंदें डालनी होंगी, लेकिन ज्यादा वाइड नहीं ताकि वह ऑफसाइड पर बॉल को हिट करना चाहें। इस तरह की गेंदों में शॉर्ट बॉल को मिक्स करें और लेग स्लिप खड़ा करें। मुझे यह भी लगता है कि इंग्लैंड के पास अच्छे स्लोअर गेंदबाज नहीं हैं।''

बता दें कि स्मिथ ने एशेज में अब तक एशेज सीरीज में 4 टेस्ट की 6 पारियों में 751 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 125 की औसत से 144, 142, 92, 211, 82 और 80 रन की शानदार पारी खेली है। 

Open in app