Ashes 2019: इंग्लैंड ने दिया 399 का लक्ष्य, जीतने पर ऑस्ट्रेलिया 18 साल बाद करेगा ये खास 'कमाल'

Ashes 2019: इंग्लैंड ने पांचवें एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है, दूसरी पारी में इंग्लैंड हुआ 329 पर ऑल आउट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 15, 2019 04:10 PM2019-09-15T16:10:26+5:302019-09-15T16:11:32+5:30

Ashes 2019: England set 399 runs target for Australia to win 5th test | Ashes 2019: इंग्लैंड ने दिया 399 का लक्ष्य, जीतने पर ऑस्ट्रेलिया 18 साल बाद करेगा ये खास 'कमाल'

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां एशेज टेस्ट जीतने के लिए मिला 399 रन का लक्ष्य

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने पांचवां एशेज टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 399 रन का लक्ष्यइंग्लैंड की टीम पांचवें टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 329 पर सिमटीऑस्ट्रेलिया ये टेस्ट मैच जीतने पर 2001 के बाद पहली बार करेगा खास कमाल

इंग्लैंड की टीम ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को पांचवें एशेज टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले अपनी दूसरी पारी में 329 रन पर ऑल आउट हो गई। 

पहली पारी में 69 रन की बढ़त लेने वाली इंग्लैंड ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने ये मैच जीतने के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है।

इंग्लैंड ने दिया ऑस्ट्रेलिया को 399 का लक्ष्य

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जो डेनली ने सर्वाधिक 94 रन की पारी खेली जबकि बेन स्टोक्स ने 67 रन और जोस बटलर ने 47 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सर्वाधिक 4 जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए। 

अपने तीसरे दिन के स्कोर 313/8 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन 27 गेंदें खेलकर 16 रन बनाते हुए अपने बाकी बचे दोनों वितेट गंवा दिए। इंग्लैंड के आखिरी दो विकेट जोफ्रा आर्चर (6) और जैक लीच (3) के रूप में गिरे।   

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 294 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रन पर समेटते हुए 69 रन की बढ़त हासिल की थी।

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है और उसकी नजरें इस टेस्ट मैच को जीतकर 2001 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है।

Open in app