Ashes 2019: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, एशेज सीरीज से बाहर हुए ओली स्टोन

स्टोन को पिछले हफ्ते उन्हें ट्रेनिंग के दौरान फिर से चोट लगी थी, जिसके बाद वह पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 17, 2019 02:56 PM2019-08-17T14:56:35+5:302019-08-17T14:59:41+5:30

Ashes 2019: England quick Olly Stone out for the season with back injury | Ashes 2019: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, एशेज सीरीज से बाहर हुए ओली स्टोन

Ashes 2019: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, एशेज सीरीज से बाहर हुए ओली स्टोन

googleNewsNext

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन एशेज सीरीज-2019 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। स्टोन पीठ की चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

वॉरविकशायर के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पॉल फारब्रेस ने कहा, "हमें उन्हें खोकर बहुत बुरा लग रहा है। ओली ने 2018 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन इंग्लैंड एवं हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते थे।"

स्टोन को विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर चोट लगी थी, जिसके चलते वह कुछ वक्त के लिए मैदान से बाहर रहे थे। इसके बाद उन्होंने जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। पिछले हफ्ते उन्हें ट्रेनिंग के दौरान फिर से चोट लगी थी।

प्रदर्शन पर एक नजर: 9 अक्टूबर 1993 को नॉर्विच में जन्मे ओली स्टोन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच में 3 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं 4 टी20 मैचों में उन्हें सिर्फ 1 ही शिकार हाथ लगा है। स्टोन ने प्रथम श्रेणी के 37 मैचों में 126, जबकि लिस्ट-ए के 30 मुकाबलों में 24 शिकार किए हैं।

Open in app