अनिल कुंबले का खुलासा, बताया क्रिकेट बहाली के बाद क्यों दिया टेस्ट में एकस्ट्रा रिव्यू का सुझाव?

कोरोना वायरस महामारी से उबरने के बाद क्रिकेट की बहाली होने पर संभवत: स्थानीय अंपायर ही टेस्ट मैचों में अंपारयिंग करेंगे...

By भाषा | Published: May 26, 2020 09:42 PM2020-05-26T21:42:22+5:302020-05-26T21:42:22+5:30

Anil Kumble explains reason behind recommending extra review for teams across formats post COVID-19 | अनिल कुंबले का खुलासा, बताया क्रिकेट बहाली के बाद क्यों दिया टेस्ट में एकस्ट्रा रिव्यू का सुझाव?

अनिल कुंबले का खुलासा, बताया क्रिकेट बहाली के बाद क्यों दिया टेस्ट में एकस्ट्रा रिव्यू का सुझाव?

googleNewsNext

आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले ने कहा है कि स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता के कारण उन्होंने टेस्ट में अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव दिया है। 

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के सुझाव के अलावा कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने टेस्ट क्रिकेट में स्थानीय अंपायरों और अतिरिक्त रिव्यू का भी सुझाव दिया है। 

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि स्थानीय अंपायरों का सुझाव इसलिये दिया गया क्योंकि कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधी पाबंदियां लागू रहेंगी। उन्होंने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड से कहा, ‘‘इस समय क्रिकेट की बहाली जरूरी है। यात्रा संबंधी पाबंदियों के कारण पृथक-वास के प्रावधान होंगे। पेनल में बहुत सारे एलीट अंपायर नहीं हैं तो हमें लगा कि क्रिकेट फिर शुरू करने के लिये स्थानीय अंपायर ही बेहतर होंगे।’’ 

कुंबले ने कहा, ‘‘बहुत देशों में स्थानीय अंपायरों के पास टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का अनुभव नहीं है। यही वजह है कि हमने 20 साल पहले तटस्थ अंपायरिंग का चलन शुरू किया ताकि पक्षपातरहित अंपायरिंग हो।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अतिरिक्त रिव्यू का सुझाव इसलिये दिया गया ताकि अंपायरों की अनुभवहीनता से किसी एक टीम को फायदा नहीं हो।’’

Open in app