अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत एकमात्र टेस्ट मैच 14 जून से बेंगलुरु में खेलेगा। इसके बाद टीम आयरलैंड जाएंगी।

By विनीत कुमार | Published: May 8, 2018 05:57 PM2018-05-08T17:57:36+5:302018-05-08T18:18:31+5:30

ajinkya rahane will captain india in test match against afghanistan | अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा बाहर

Ajinkya Rahane

googleNewsNext

नई दिल्ली, 8 मई: अजिंक्य रहाणे को अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाले एतिहासिक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। विराट कोहली दरअसल आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जा रहे हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।

साथ ही आयरलैंड के खिलाफ होने वाले दो टी20 और इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। करुण नायर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं रविचंद्रन अश्विन भी टीम में शामिल हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत एकमात्र टेस्ट मैच 14 जून से बेंगलुरु में खेलेगा।  अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या भी हैं। विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा को टीम में शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

अफगानिस्तान टेस्ट के बाद भारतीय टीम आयरलैंड जाएंगी जहा उसे दो टी20 मैच खेलने हैं। टीम इंडिया पहला टी20 डबलिन में 27 जून को और फिर दूसरा मैच इसी जगह पर 20 जून को खेलेगी। निदाहास ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शनक करने वाले दिनेश कार्तिक को  टी20 टीम में जगह दी गई है। साथ ही आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सिद्धार्थ कौल को भी मौका मिला है। इस सीरीज से कोहली वापस टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लिहाजा, वह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के कप्तान होंगे। (और पढ़ें- SRH Vs RCB: यूसुफ पठान ने लिया कोहली का ऐसा कैच, भाई इरफान ने पूछा- आम तोड़ रहे थे?)

आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच के लिए ऐसी है टीम: 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिर पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इन दोनों टी20 मैचों के ठीक बाद भारतीय टीम करीब दो महीने के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। इंग्लैंड में पहले टीम इंडिया तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद पांच टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। टेस्ट टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शइंर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

श्रेयष अय्यर को टी20 टीम में भले ही जगह नहीं मिली है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए उन्हें चुना गया है। साथ ही अंबाती रायुडू को भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। (और पढ़ें- इंजमाम के भतीजे ने अपने पार्टनर को फनी अंदाज में कराया रन आउट, वीडियो वायरल)

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयश अय्यर, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

Open in app