फैंस के लिए खुशखबरी, अब इस टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स

दिसंबर से फरवरी तक चलने वाली आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में 35 साल के डिविलियर्स दूसरे हाफ में ब्रिसबेन की टीम से जुड़ेंगे।

By भाषा | Published: October 1, 2019 12:47 PM2019-10-01T12:47:12+5:302019-10-01T12:48:14+5:30

AB de Villiers to make Big Bash League debut with Brisbane Heat | फैंस के लिए खुशखबरी, अब इस टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स

फैंस के लिए खुशखबरी, अब इस टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे एबी डिविलियर्स

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ब्रिसबेन हीट के साथ करार के बाद 2019-20 सत्र में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग में पदार्पण करेंगे। ब्रिसबेन हीट ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिसंबर से फरवरी तक चलने वाली आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में 35 साल के डिविलियर्स दूसरे हाफ में ब्रिसबेन की टीम से जुड़ेंगे। कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि पहली बार डिविलियर्स के साथ काम करने का मौका मिलने से वह बेहद उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्तरीय खिलाड़ी रोज नहीं मिलते और बीबीएल में एबी के दर्जे और कौशल का खिलाड़ी होना सिर्फ हीट के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए शानदार है।’’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2018 में संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 14 साल के करियर के दौरान 114 टेस्ट, 228 एकदिवसीय और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Open in app