फिर आया डिविलियर्स का तूफान, 22वें टेस्ट शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका को दिलाई ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने ठोका पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में अपना 22वां टेस्ट शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 11, 2018 17:03 IST2018-03-11T17:03:10+5:302018-03-11T17:03:10+5:30

AB de Villiers scores his 22nd test century in 2nd Test in Port Elizabeth vs Australia | फिर आया डिविलियर्स का तूफान, 22वें टेस्ट शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका को दिलाई ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त

एबी डिविलियर्स ने ठोका अपना 22वां टेस्ट शतक

पोर्ट एलिजाबेथ, 11 मार्च: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 22वां शतक पूरा किया। डिविलियर्स ने एक छोर से धुआंधार बैटिंग की और महज 146 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्कों की मदद से 126 रन बनाकर नाबाद रहे। डिविलियर्स के इस शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 382 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया (243) पर पहली पारी में 139 रन की मजबूत बढ़त बना ली।

डिविलियर्स ने ठोका आतिशी शतक

तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने स्कोर 7 विकेट पर 263 रन से आगे खेलने उतरी, 74 के स्कोर पर नाबाद एबी डिविलियर्स ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और फिलैंडर (36) के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने इसके बाद केशव महाराज (30) के साथ नौवें विकेट के लिए 58 और लुंगी एंगीडी के साथ आखिरी विकेट के लिए 13 रन जोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 382 तक पहुंचा दिया। डिविलियर्स के अलावा दक्षिण अफ्रीका के लिए इस पारी में डीन एल्गर ने 57 और हाशिम अमला ने 56 रन बनाए।

ये डिविलियर्स के करियर में पांचवां अवसर है जब उन्होंने किसी टेस्ट पारी में अपनी टीम की तरफ से अकेले शतक ठोका है। डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा शतक जमाया और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 5 शतक जड़ने वाले तीन बल्लेबाजों ई बॉरलो, ग्रीम पोलाक, जैक कैलिस और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा।


एबी डिविलियर्स ने चोट से वापसी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक जमाया। इससे पहले दूसरे दिन भी डिविलियर्स ने महज 81 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 74 रन की नाबाद पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया पर 20 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिला दी थी। ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। 

डिविलियर्स की इस शानदार पारी की कई दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर तारीफ की।




Open in app