'मेरे बच्चों को दी गईं गालियां:' आकाश चोपड़ा ने बताया धोनी को अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुनने पर कैसे झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा

Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि धोनी को अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुनने पर उन्हें कैसे फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 20, 2020 03:04 PM2020-05-20T15:04:53+5:302020-05-20T15:06:17+5:30

Aakash Chopra recalls how leaving MS Dhoni out from his T20 World Cup squad led to harsh criticism from fans | 'मेरे बच्चों को दी गईं गालियां:' आकाश चोपड़ा ने बताया धोनी को अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुनने पर कैसे झेलना पड़ा फैंस का गुस्सा

आकाश चोपड़ा ने कहा कि

googleNewsNext
Highlightsमुझे कुछ दिनों तक सोशल मीडिया को बंद करना पड़ा, बहुत गालियां पड़ीं: आकाश चोपड़ाअगरकर ने कहा कि वह अब भी एमएस धोनी के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अनिश्चित हैं

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल के दिनों में खुद की पहचान एक विश्लेषक के रूप में बनाई है। आकाश ने कुछ दिनों पहले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की अपनी 14 सदस्यीय टीम को चुनते हुए पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को उससे बाहर रखा था। आकाश को इस कदम के लिए धोनी फैंस की कड़ी नाराजगी झेलनी पड़ी।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर से बातचीत में आकाश चोपड़ा ने बताया कि कैसे धोनी को अपनी वर्ल्ड टीम में नहीं चुनने के बाद उन्हें फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी और कुछ दिनों सोशल मीडिया से दूरी बनानी पड़ी थी। चोपड़ा ने कहा कि फैंस द्वारा उन्हें और उनके बच्चों तक को गालियां दी गईं।

धोनी को नहीं चुनने पर मुझे और मेरे बच्चों को दी गई गालियां: आकाश चोपड़ा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश चोपड़ा ने अजीत अगरकर से कहा, 'आपकी बहुत मजबूत राय थी और मैंने एमएस धोनी के चयन के बारे में आपकी राय के साथ सहमति जताई। मुझे कुछ दिनों तक सोशल मीडिया को बंद करना पड़ा, बहुत गालियां पड़ीं। एक बार ये शुरू हुआ तो ये मेरे घर तक पहुंच गया और उन्होंने यहां तक कि मेरे बच्चों को भी गालियां दीं।'

इस बातचीत के दौरान अगरकर ने कहा कि वह अब भी धोनी के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अनिश्चित हैं।

अगरकर ने कहा, 'धोनी लगभग एक साल से नहीं खेले हैं लेकिन संन्यास पर फैसला उनका  है और उन्हें चुनना है या नहीं ये पूरी तरह चयनकर्ताओं पर निर्भर है।'

धोनी भारत के लिए आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान खेले थे। धोनी को आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करनी थी लेकिन बीसीसीआई को कोरोना वायरस संकट की वजह से आईपीएल को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल नहीं होने पर बीसीसीआई को करीब 4000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।

Open in app