Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तुष्टीकरण की राजनीति करने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। अमित शाह ने वादा किया कि छत्तीसगढ़ में यदि भाजपा सत्ता में आई, तो भ्रष्टाचार के दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
भूपेश बघेल पर सीधा निशाना साधते हुए शाह ने कहा, "यहां के मुख्यमंत्री को देखते ही छत्तीसगढ़ का युवा कहता है - 30 टका भूपेश कक्का। पिछले 5 वर्ष में यहां 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, 600 करोड़ का PDS घोटाला और 1,300 करोड़ का गौठान घोटाला हुआ। मैंने गाय के गोबर में पैसा खाने वाला आदमी अपने जीवन में नहीं देखा।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, "भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के खजाने को ATM बनाकर दिल्ली के भाई-बहन के चरणों में डालने का काम कर रहे हैं।जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को स्वाइप करके कांग्रेस छत्तीसगढ़ से रोज हजारों करोड़ रुपये निकाल कर ले जाएगी।"
बता दें कि राज्य विधानसभा की 90 सीटों के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य में दो चरणों में हो रहे चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 40,78,681 है, जिसमें 19,93,937 पुरुष, 20,84,675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 223 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
अन्य 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता तथा 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, उनके मंत्रिमंडल के आठ सहयोगी और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हैं।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहिले, अजय चंद्राकर, एक केंद्रीय मंत्री सहित तीन मौजूदा लोकसभा सांसद चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में सबसे चर्चित सीट पाटन है, जहां से कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा भाजपा से उनके (भूपेश बघेल के) भतीजे और दुर्ग से लोकसभा सांसद विजय बघेल के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है।