Assembly Elections 2023: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना पैसा अडानी को देते हैं, उतना ही गरीबों को दिलाना है", राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा की गई 'मूर्खों के सरदार' वाली टिप्पणी पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 15, 2023 06:37 PM2023-11-15T18:37:09+5:302023-11-15T18:42:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार कहा, इसके बदले राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जितना पैसा अडानी को देते हैं, उतना हर गरीब को दिलाना मेरा लक्ष्य है।

Assembly Elections 2023: "The amount of money Prime Minister Narendra Modi gives to Adani, the same amount has to be given to the poor", Rahul Gandhi said on PM Modi's 'lord of fools' comment | Assembly Elections 2023: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितना पैसा अडानी को देते हैं, उतना ही गरीबों को दिलाना है", राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा की गई 'मूर्खों के सरदार' वाली टिप्पणी पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा उन्हें मूर्खों का सरदार कहने पर किया तीखा पलटवार राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जितना पैसा अडानी को देते हैं, उतना हर गरीब को दिलाना हैउन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के कहे अपमानजनक शब्दों की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं

बलौदा बाजार: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उसके खिलाफ की गई 'मूर्खों के सरदार' वाली टिप्पणी पर बुधवार को कहा कि पीएम मोदी के कहे अपमानजनक शब्दों की न तो वो परवाह करते हैं और न कोई अन्य।

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा उन्हें पीएम मोदी द्वारा दी गई गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य देश के गरीबों की मदद करना है।

राहुल गांधी ने कहा, "पीएम मोदी जहां भी आते हैं मुझे गालियां देते हैं। यह अच्छा है। मैं इन सब बातों से बेफिक्र हूं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने आपको अपना लक्ष्य पहले ही बता दिया है, गरीबों को उतना ही पैसा मुहैया कराना है जितना पीएम मोदी अडानी को देते हैं।"

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "मैं गिन रहा हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर अडानी को एक रुपया देते हैं, तो मैं भी गरीबों को एक रुपया दूंगा।''

दरअसल पीएम मोदी ने चुनावी प्रचार करते हुए बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला बोला और राहुल गांधी द्वारा भारत में "मेड इन चाइना" मोबाइल फोन के प्रभुत्व के दावे पर उन्हें 'मूर्खों के सरदार' कहकर मजाक उड़ाया था।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अपने ही देशवासियों की उपलब्धियों को न पहचानने की मानसिक बीमारी है।

प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम न लेते हुए कहा, "कांग्रेस के एक बुद्धिमान नेता ने कल कहा कि भारत में हर किसी के पास 'मेड इन चाइना' मोबाइल फोन हैं। अरे 'मुर्खों के सरदार' तुम कौन सी दुनिया में रहते हो! कांग्रेस के नेताओं को यह मानसिक बीमारी है कि वो अपने ही देशवासियों की उपलब्धियों को मान्यता नहीं देते हैं।''

पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्हें 'आश्चर्य' है कि कांग्रेस नेता कौन सा विदेशी लेंस इस्तेमाल करते हैं कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है कि देश में क्या हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस के नेता इतनी ऊंची उड़ान भर रहे हैं कि उन्हें जमीन पर गरीब नजर नहीं आ रहे हैं और उन्हें जमीनी हकीकत का भी पता नहीं है।"

Web Title: Assembly Elections 2023: "The amount of money Prime Minister Narendra Modi gives to Adani, the same amount has to be given to the poor", Rahul Gandhi said on PM Modi's 'lord of fools' comment

छत्तीसगढ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे