जायडस वेलनेस का चौथी तिमाही मुनाफा 92.6 प्रतिशत बढ़कर 133.13 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Published: May 10, 2021 06:07 PM2021-05-10T18:07:21+5:302021-05-10T18:07:21+5:30

Zydus Wellness fourth quarter profit up 92.6 percent at Rs 133.13 crore | जायडस वेलनेस का चौथी तिमाही मुनाफा 92.6 प्रतिशत बढ़कर 133.13 करोड़ रुपये पर पहुंचा

जायडस वेलनेस का चौथी तिमाही मुनाफा 92.6 प्रतिशत बढ़कर 133.13 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 10 मई स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र की कंपनी जायडस वेलनेस ने सोमवार को कहा कि समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 92.66 प्रतिशत बढ़कर 133.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि बिक्री कारोबार बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा है कि एक साल पहले उसे चौथी तिमाही में 69.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने कहा कि जनवरी से मार्च 2021 की अवधि में उसकी एकीकृत बिक्री 600.75 करोड़ रुपये रही है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 484.76 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020- 21 की यदि बात की जाये तो वर्ष के दौरान कंपनी को 118.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जबकि इससे पिछले साल उसका शुद्ध लाभ 141.72 करोड़ रुपये रहा था।

वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत बिक्री 1,853.66 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पिछले साल उसका कुल बिक्री कारोबार 1,734.19 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि वर्ष के दौरान उसके ग्लुकोन-डी, शुगर- फ्री, एवरयूथ स्क्रब, पील आफ फेस मास्क और नायसिल ने अपनी अपनी श्रेणी में अग्रणी स्थिति बनाये रखी।

उसने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020- 21 के लिये शेयरधारकों को 10 रुपये के शेयर पर पांच रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zydus Wellness fourth quarter profit up 92.6 percent at Rs 133.13 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे